19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखालैंड आंदोलन 12 दिन के लिए खत्म, कर्सियांग में विनय तमांग ने दिखायी ताकत

सिलीगुड़ी / कर्सियांग : गोरखालैंड आंदोलन को लेकर पिछले 80 दिनों से दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में जारी बेमियादी बंद में कल एक तारीख से गोजमुमो नेता विनय तमांग ने 12 दिनों की ढील देने की घोषणा की है. उन्होंने कर्सियांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी ताकत दिखायी. पिछले कई दिनेां से गोजमुमो […]

सिलीगुड़ी / कर्सियांग : गोरखालैंड आंदोलन को लेकर पिछले 80 दिनों से दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में जारी बेमियादी बंद में कल एक तारीख से गोजमुमो नेता विनय तमांग ने 12 दिनों की ढील देने की घोषणा की है. उन्होंने कर्सियांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी ताकत दिखायी. पिछले कई दिनेां से गोजमुमो में विमल गुरुंग तथा विनय तमांग के बीच खींचतान चल रही थी.

कोलकाता में मुख्यमंत्री द्वारा आयेाजित सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद विनय तमांग तथा उनके सहयोगी अनित थापा ने दार्जिलिंग में नहीं बल्कि कर्सियांग में जनसभा का आयोजन किया. मोटर स्टैंड में आयोजित इस जनसभा में लोगों की भारी भीड़ थी. इसी को संबोधित करते हुए विनय तमांग ने कहा कि कल एक तारीख से 12 तारीख तक बेमियादी बंद में 12 दिनों की ढील दी जा रही है. 12 सितंबर को गोरखालैंड की समस्या को लेकर सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या में एक बैठक होनी है.

इसे भी पढ़ें :#Jharkhand : पलामू में तीन नक्सली गिरफ्तार, हुसैनाबाद पुलिस ने पकड़ा

इस बैठक के बाद ही पहाड़ पर आगे बंद जारी रखने अथवा इसे खत्म किये जाने पर निर्णय लिया जायेगा. श्री तमांग ने कहा कि उत्तरकन्या में बैठक के बाद गोजमुमो केंद्रीय कमेटी की भी एक बैठक सिलीगुड़ी में ही होगी. उनके अनुसार, बंद वापस लेने का मतलब यह नहीं कि वह लोग गोरखालैंड की मांग से पीछे हट गये हैं. पिछले दिनों जब केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जब बैठक बुलायी थी, तब उन्होंने भी बंद खत्म करने का अनुरोध किया था.

कोलकाता के नवान्न में आयोजित बैठक में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंद खत्म करने का अनुरोध किया. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए बंद में 12 दिनों की ढील दी गयी है. श्री तमांग ने पहाड़ पर पिछले दिनों हुए बम धमाके की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि इस हमले में जो लोग भी शामिल हैं, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें :#Jharkhand : पलामू में तीन नक्सली गिरफ्तार, हुसैनाबाद पुलिस ने पकड़ा

दूसरी तरफ, गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग ने बंद जारी रखने की घोषणा की है. विमल गुरुंग किसी अज्ञात स्थान पर है. उनके हवाले से मोरचा महासचिव रोशन गिरी का कहना है कि पहाड़ पर बेमियादी बंद जारी रहेगा. विमल गुरुंग की ओर से बंद में कोई ढीलनहीं दी गयी है. इससे साफ है कि गोजमुमो टूट के कगार पर खड़ा है. दूसरी ओर, विनय तमांग के इस निर्णय के खिलाफ विमल गुरुंग के समर्थक आग बबुला हो गये हैं. इनक समर्थकों द्वारा पहाड़ पर कई स्थानों पर तोड़फोड़ किये जाने की खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें