भागलपुर : बिहार के चर्चित सृजन घोटाले की मास्टरमाइंड मनोरमा देवी ने पद्म सम्मान के लिए भी दावा किया था. गृह मंत्रालय में किये गये आवेदनकर्ताओं की सूची में मनोरमा देवी का नाम सीरियल नंबर- 8507 पर है. 1300 करोड़ के हुए सृजनघोटालामामले में मुख्य आरोपित मनोरमा देवी सृजन संस्था की संस्थापिका भी है. 13 फरवरी, 2017 को मनोरमा देवी की मौत के बाद बिहार में सरकारीराशि का सबसे बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसकी जांच अब सीबीआइ कर रही है.
पद्म सम्मान के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से पूरे देश से कुल 18,768 लोगों ने आवेदन किया था.इसमें दुष्कर्म के आरोप में सजा काट रहा राम रहीम का नाम भी शामिल है. बताया जाता है कि सृजन नामक एनजीओ बना कर करीब छह हजार महिलाओं को उससे जोड़ना और महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाना आदि को आधार बना कर मनोरमा ने अवार्ड के लिए दावेदारी की थी. मनोरमा देवी ने खुद अवार्ड के लिए दावा किया है, जबकि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के नाम का प्रस्ताव कई लोगों ने भेजा है. दोनों के नाम का प्रस्ताव वर्ष 2016 में दिया गया है.
ये भी पढ़ें… सृजन मामला : अब अगली सुनवाई पटना सीबीआइ की विशेष अदालत में होगी