17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेक्सटाइल मार्केट खुलने का रास्ता साफ

धनबाद: छह साल से बंद टेक्सटाइल मार्केट (बैंक मोड़) के खुलने का रास्ता साफ हो गया है. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो गुरुवार को या शुक्रवार को इसके खुल जाने की संभावना है. लेकिन यह जिला परिषद की संपत्ति रहेगी और दुकानदारों को किराया का भुगतान करना होगा. टेक्सटाइल मार्केट की दुकानों का सालाना किराया साढ़े […]

धनबाद: छह साल से बंद टेक्सटाइल मार्केट (बैंक मोड़) के खुलने का रास्ता साफ हो गया है. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो गुरुवार को या शुक्रवार को इसके खुल जाने की संभावना है. लेकिन यह जिला परिषद की संपत्ति रहेगी और दुकानदारों को किराया का भुगतान करना होगा. टेक्सटाइल मार्केट की दुकानों का सालाना किराया साढ़े चार लाख जिला परिषद के कोषागार में जमा भी हो गया है.

टेक्सटाइल मार्केट के आज ही खुलने की संभावना को लेकर एक ओर जहां बैंक मोड़ और पुराना बाजार चेंबर के लाेग मार्केट के बाहर बैठे रहे, वहीं हीरापुर के वसुंधरा होटल के कमरे में बाघमारा के विधायक ढुलू महतो, जिला परिषद के चेयरमैन रोबिन गोरांई, धनबाद चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा एवं अमितेश सहाय रणनीति बनाने में लगे रहे. मालूम हो कि मार्च 2011 में टेक्सटाइल मार्केट को हाइकोर्ट के आदेश के बाद सील कर दिया गया था. तब से यह मार्केट बंद पड़ा है.

इस बीच जिला परिषद के चेयरमैन रोबिन गोरांई ने बताया कि दुकानदारों की ओर से एक साल का किराया जिला परिषद में जमा हो गया है. हर तीन साल पर किराया में बढ़ोतरी होगी. बताया कि टेक्सटाइल मार्केट खोलने के लिए बोर्ड में पहले से निर्णय लिया जा चुका है. महाधिवक्ता से राय लेने के लिए पत्र भेजा गया है. इस बीच हाइकोर्ट में उनलोगों की ओर से एक शपथ पत्र भी दिया जा चुका है. इस मामले में जिप चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को ही निर्णय लेने को कहा गया है. इसके बाद दोनों की ओर से रजामंदी भी हो चुकी है. ऐसे में मार्केट नहीं खुलने का कोई कारण नहीं बच जाता है.
डीडीसी ने क्या कहा
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि मई में किराया के मद में राशि जमा हो गयी थी और पहले वाले डीडीसी ने आदेश भी दे दिया था. ऐसे में मेरे स्तर पर कुछ करने के लिए है ही नहीं. आगे कोई ऐसा कानूनी व्यवधान आयेगा तो उस समय के अनुसार देखेंगे.
क्या कहा सहकारिता समिति ने
इधर कोयलांचल गृह निर्माण सहकारिता समिति के अध्यक्ष सुरेश खेतान ने कहा कि यहां के दुकानदार भुखमरी के शिकार हो गये थे. जिला परिषद और इससे जुड़े लोगों ने बहुत अच्छी भूमिका निभायी. हमलोग तो चाहेंगे कि गुुरुवार को ही दुकान खुल जाए. वैसे सब कुछ प्रशासन पर निर्भर करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें