13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौतेला व्यवहार कर रही सरकार : कृषक मित्र

जमुआ : कृषक मित्र के साथ समय-समय पर सरकार द्वारा किये जा रहे सौतेला व्यवहार को लेकर बुधवार को जमुआ विधायक सह सचेतक केदार हाजरा का कारोडीह गांव स्थित आवास का घेराव कृषक मित्रों ने किया. कार्यक्रम में जमुआ, तिसरी, गावां और धनवार प्रखंड के सैंकड़ों कृषक मित्रों ने भाग लिया और सरकार को जमकर […]

जमुआ : कृषक मित्र के साथ समय-समय पर सरकार द्वारा किये जा रहे सौतेला व्यवहार को लेकर बुधवार को जमुआ विधायक सह सचेतक केदार हाजरा का कारोडीह गांव स्थित आवास का घेराव कृषक मित्रों ने किया. कार्यक्रम में जमुआ, तिसरी, गावां और धनवार प्रखंड के सैंकड़ों कृषक मित्रों ने भाग लिया और सरकार को जमकर कोसा.
सुषेण पांडेय ने कहा कि सरकार ने 2013 से ही कृषक मित्रों को ठगने का काम किया है. कृषक मित्र से समय-समय पर कृषि से जुड़े सभी कार्य कराने के लिए दवाब बनाया गया, लेकिन मानदेय देने के नाम पर सरकार चुप्पी साध लेती है. जल्द ही बकरीद के बाद खोरीमहुआ एसडीएम कार्यालय का घेराव के साथ चक्का जाम किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन करते हुए नरेश कुमार राय ने कहा कि कृषक मित्र किसान के बेटे है.
कहा कि यदि सरकार कृषक मित्र की मांग पूरा नहीं करती है तो प्रदेश संघ के बैनर तले सीएम के समक्ष सभी लोग आत्मदाह करेंगे. घेराव कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रब्बुल हसन रब्बानी ने कहा कि रघुवर दास ने 27 मई 2015 को दक्षिणी छोटानागपुर कृषि रथ का रवाना करते हुए घोषणा की थी कि हर कृषक मित्र को 6000 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जायेगा. जिला के पूर्व महामंत्री सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि कृषक मित्र को लगातार आंदोलन करने की जरूरत है.
कार्यक्रम में अशोक पांडेय, सुभाष यादव, बासुदेव यादव, हरिहर कुमार, मुरली वर्णवाल, रामकुमार वर्मा, मोहन लाल महतो, सुनीता देवी, रीना देवी, बिरेन्द्र पांडेय, उमेश महथा, सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, बद्री यादव, बिजय यादव, अनिल कुमार, सुजीत कुमार, बिहारी महतो, जानकी यादव, नित्यानंद तिवारी, अजय कुमार यादव, मनोहर पांडेय, मो. नईमुद्दीन अंसारी, कोलेश्वर प्रसाद सिंह, बच्चनदेव प्रसाद यादव आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें