17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच रोकने को अब ”तुलसी” का सहारा

सदर अस्पताल की साफ सफाई देख खुश हुई विधान परिषद की टीम टीम के सदस्य आदित्य पांडेय ने कहा-तुलसी के पौधे लगाने से लोग नहीं करेंगे शौच औरंगाबाद नगर. पर्यावरण और प्रदूषण का जायजा लेने मंगलवार को पहुंची विधान परिषद समिति के अध्यक्ष सीपी सिन्हा ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान […]

सदर अस्पताल की साफ सफाई देख खुश हुई विधान परिषद की टीम
टीम के सदस्य आदित्य पांडेय ने कहा-तुलसी के पौधे लगाने से लोग नहीं करेंगे शौच
औरंगाबाद नगर. पर्यावरण और प्रदूषण का जायजा लेने मंगलवार को पहुंची विधान परिषद समिति के अध्यक्ष सीपी सिन्हा ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान परिवहन, कृषि, नगर पर्षद के कायों का लेखा-जोखा लिया व भौतिक स्थिति का भी जायजा लिया. इसके बाद सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्था देख काफी खुश हुए. शहर में प्रदूषण जांच केंद्र पर जाकर जांच की. कृषि विभाग के पदाधिकारी को कीटनाशक दवाइयाें के उपयोग से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर के बाद बचाव के बारे में जानकारी ली. समिति में शामिल सदस्य आदित्य पांडे ने कहा कि जिस तरीके से हरे पेड़ों को काटा जा रहा है, उसे रोकने का निर्देश विभाग के पदाधिकारी को दिया गया है.
इसके अलावे लाखों पेड़ लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि वन व पर्यावरण संतुलित रहे.इससे आम लोगों को शुद्ध हवा मिल सके. उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे जहां पर लोग शौच करते हैं वहां पर तुलसी का पौधा लगाने का निर्देश दिया गया है. जब तुलसी का पौधा लग जायेगा, तो स्वाभाविक है कि लोग वहां पर शौच नहीं करेंगे.
सदर अस्पताल के वार्डों का भी लिया जायजा : इधर सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान समिति के अध्यक्ष ने कहा कि अस्पताल में जो साफ-सफाई की व्यवस्था काफी सराहनीय है और अन्य जिलों से बेहतर है.
उन्होंने वार्डों का भी निरीक्षण किया, जहां मरीजों ने पूछताछ में बताया कि भोजन भी सही तरीके से मिलता है. सतरंगी चादर बिछाई जाती है. दवा भी अस्पताल द्वारा दी जा रही है. यही नहीं बायोमेडिकल कचरा के लिए अस्पताल में लाल, पीला और हरा रंग का डब्बा भी रखा हुआ था, जिस पर भी खुशी जाहिर की और कहा इसी तरीके से आगे सफाई रखें, ताकि यह अस्पताल बेहतर रहे. प्रसव कक्ष में पर्दा टंगा था, वहीं बेड पर भी चादर बिछी हुई थी. सीएस ने आउटडोर में 112 दवाएं तथा इनडोर में 33 दवाओं की उपलब्धता बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें