Advertisement
भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला, कई जख्मी
कोलकाता: बजबज ट्रंक रोड की बदहाली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने हमला कर दिया. इसमें कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गये. इसमें एक की हालत काफी गंभीर है, जिसे विद्यासागर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. सूचना पर भाजपा की प्रदेश महासचिव देवश्री राय घायलों […]
कोलकाता: बजबज ट्रंक रोड की बदहाली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने हमला कर दिया. इसमें कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गये. इसमें एक की हालत काफी गंभीर है, जिसे विद्यासागर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. सूचना पर भाजपा की प्रदेश महासचिव देवश्री राय घायलों को देखने अस्पताल पहुंची और हमले की निंदा करते हुए घटना को कायरतापूर्ण करार दिया. देवश्री राय के मुताबिक, जनआंदोलन करना सभी राजनीतिक पार्टियों का नैतिक अधिकार है, लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में जिस तरह विरोधी दलों पर हिंसक हमले हो रहे हैं. उसका दूरगामी असर काफी खतरनाक होगा.
उन्होंने बताया कि बुधवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ता डाकघर मोड़ पर बजबज ट्रंक रोड की बदहाल दशा के खिलाफ पथावरोध और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस कार्यक्रम का नेतृत्व देने के लिए अभिनेता जय बनर्जी को मौके पर मौजूद होना था. भाजपा कार्यकर्ता तय समय पर मौके पर पहुंच गये थे, लेकिन जय बनर्जी के पहुंचने के पहले ही वहां पर विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने हमला बोल दिया. लाठी डंडों से लैस हमलावरों के अचानक हमले से भाजपा कार्यकर्ताओं में खलबली मच गयी. उनको चोटें आयी हैं. इसमें एक की हालत गंभीर है, जिसे विद्यासागर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के खिलाफ लगातार जनमत बनता जा रहा है. लोग तृणमूल कांग्रेस से निजात पाने के लिए भाजपा में भविष्य तलाश रहे हैं. इस बात को तृणमूल कांग्रेस भलीभांति समझ गयी है. यही वजह है कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला कर विरोध की आवाज को दबाना चाहते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि इस तरह की घटना जितनी होगी, तृणमूल कांग्रेस लोगों के सामने उतना ही बेनकाब होगी. लोग इसका जबाब सही समय पर देंगे.
दर्जनों घायल, खराब सड़क के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे कार्यकर्ता : तीन भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हैं. भाजपा कार्यकर्ता सड़क जाम कर नारेबाजी कर रहे थे. तभी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मारपीट व गालीगलौज आरंभ कर दी. इनलोगों ने वहां भाजपा के मंच को तोड़ दिया.
कई महीनों से सड़क बदहाल : बजबज ट्रंक रोड एक महत्वपूर्ण सड़क है. पिछले कई महीनों से इसकी दशा पूरी तरह से खराब हो गयी है. इसकी वजह यहां पर तारातला से इडेन सिटी जाने के लिए एक फ्लाईओवर का निर्माण है. प्रत्येक दिन जाम की वजह से कार्यालय जानेवाले लोगों को असहनीय तकलीफ उठानी होती है. इस समस्या पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए ही भाजपा की आेर से यह विरोध सभा का आयोजन किया गया था. गंभीर रूप से घायलों में देवरूप चक्रवर्ती, देवाशीष दास व सुकुमार मंडल शामिल हैं. इसके अलावा अनिरुद्ध सरकार, दीपक साधुखां, तापस पाल, भगवान झा, सविता चौधरी, कार्तिक घोष आदि भाजपा नेताओं को भी चोटें आयी हैं. उन्हें चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया. भाजपा नेता जय मुखर्जी ने हमले की निंदा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement