12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया के प्रकोप से नहीं उबर पा रही भोखरी पंचायत

डायरिया से 17 बीमार दो की हालत गंभीर गांव पहुंची मेडिकल टीम ने किया इलाज मोहनिया सदर : बुधवार की सुबह प्रखंड के भोखरी में डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही अनुमंडल अस्पताल से मेडिकल टीम दवा व एंबुलेंस के साथ पीड़ितों का इलाज करने के लिए पहुंची. मेडिकल टीम में शामिल अनुमंडलीय अस्पताल के […]

डायरिया से 17 बीमार दो की हालत गंभीर
गांव पहुंची मेडिकल टीम ने किया इलाज
मोहनिया सदर : बुधवार की सुबह प्रखंड के भोखरी में डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही अनुमंडल अस्पताल से मेडिकल टीम दवा व एंबुलेंस के साथ पीड़ितों का इलाज करने के लिए पहुंची. मेडिकल टीम में शामिल अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके दास ने बीमार सभी 17 लोगों का इलाज शुरू किया.
दो बच्चों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मेडिकल टीम एंबुलेंस से अपने साथ अनुमंडल अस्पताल ले आयी, जहां उनका इलाज किया गया. इलाज के लिए अस्पताल लाये जानेवालों में मदन राम का पांच वर्षीय बेटा धनंजय कुमार व सुनील राम का छह वर्षीय बेटा अविनाश कुमार है.
डॉ एके दास ने बताया कि भोखरी पंचायत के कुछ गांवों का पानी दूषित है, जिससे यहां डायरिया का प्रकोप फैला है. बीमार लोगों का इलाज करने के साथ ओआरएस सभी को दिया गया है. साफ-सफाई के साथ पानी को उबालने के बाद उसे छान कर पीने को कहा गया है. मेडिकल टीम में एएनएम मालती कुमारी, आशा फूल कुमारी, पंचरत्ना कुमारी, एंबुलेंस चालक संतोष कुमार व राकेश कुमार शामिल थे.
देखा जाये, तो भोखरी पंचायत में पिछले दो माह के अंदर डायरिया से दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग बीमार हो चुके हैं. फिर भी प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के बचाव के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. पिछले वर्ष भी डायरिया से इस पंचायत के सराय गांव में एक आदमी की मौत हो गयी थी.
डायरिया से बीमार लोगों में धनंजय कुमार (5), साक्षी कुमारी (7), अविनाश कुमार (6), सोना कुमारी (14), सविता कुमारी (10), धनवर्षा देवी (30), अंगुरवात कुंवर (70), कमला देवी (50), देवमुनी राम (50), शोभा राम (55), जीरा कुमारी (15), प्रेम कुमार (5), ज्योति कुमारी (10), सीता राम (65), मोहब्बत कुमार (4), सुप्रिया कुमारी (3) व शैली देवी (45) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें