Advertisement
बीईओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण
नारदीगंज : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्ती बिगहा में बुधवार को 12 बजकर 40 मिनट में प्रभारी बीइओ राजेंद्र ठाकुर ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सभी शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये. विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था अस्त व्यस्त देखी गयी. निरीक्षण के उपरांत प्रभारी बीईओ ने बताया कि वह बुधवार को 12 बज कर 40 […]
नारदीगंज : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्ती बिगहा में बुधवार को 12 बजकर 40 मिनट में प्रभारी बीइओ राजेंद्र ठाकुर ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सभी शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये. विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था अस्त व्यस्त देखी गयी. निरीक्षण के उपरांत प्रभारी बीईओ ने बताया कि वह बुधवार को 12 बज कर 40 मिनट पर विद्यालय गया.
इस दैारान विद्यालय में कोई शिक्षक मौजूद नहीं थे. विद्यालय आने के क्रम मे छात्रों से मुलाकात हुई. पूछने पर बच्चों बताया कि विद्यालय में छुट्टी हो गयी है. विद्यालय पहुंचने के बाद प्रधान शिक्षक अर्जुन कुमार के अलावे सभी शिक्षकों को कार्यालय में बुलाया गया व कड़ी फटकार लगाते हुए विद्यालय मे शैक्षणिक व्यवस्था म सुधार करने का निर्देश दिया गया. कहा कि विद्यालय में मिड डे मिल में काफी अनियमितता है.विद्यालय में गंदगी का अंबार लगा रहता है.
विद्यालय की शैक्षाणिक व्यवस्था में सुधार लाने के साथ रवैया में सुधार लाने के लिए कई बार अल्टीमेटम भी दिया गया था.बावजूद शिक्षकों ने अपने रवैया में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं कर पाये है. इस मामले को बीइओ ने गंभीरता से लेते हुए सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन बंद करने की बात कही. इस दौरान कई ग्रामीण भी मौजूद रहे. उपस्थित ग्रामीणों ने भी विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था को सुधार करने की मांग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement