सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अपर मुख्य सचिव गुरुवार को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल जायें और शुक्रवार को गुमला अस्पताल जाकर जांच करें. स्वास्थ्य के मामले में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने लापरवाही के लिए दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जहां भी कमी है, उसेे दूर करने के लिए सरकार तत्पर है.
विभाग को हिदायत दी है कि कमियों की ओर सरकार का ध्यान दिलायें, ताकि व्यवस्था बेहतर हो सके. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है.