मनोहरपुर/आनंदपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे ने बुधवार को आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. यहां सहायक शिक्षिका दीपिका रिचर्ड और विद्यालय अध्यक्ष शकुंतला देवी से वार्डन वाणीश्री प्रधान के व्यवहार की जानकारी ली. अध्यक्ष ने बताया कि वार्डन वाणीश्री बैगर सूचना के विद्यालय से गायब हैं. शिक्षिका दीपिका रिचर्ड ने वार्डन के दुर्व्यवहार को लेकर डीइओ को आवेदन सौंपा. डीइओ ने वार्डन के खिलाफ जांच कर सस्पेंड करने की बात कही.
Advertisement
अनुपस्थित रहने व दुर्व्यवहार की आरोपी वार्डन होंगी सस्पेंड
मनोहरपुर/आनंदपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे ने बुधवार को आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. यहां सहायक शिक्षिका दीपिका रिचर्ड और विद्यालय अध्यक्ष शकुंतला देवी से वार्डन वाणीश्री प्रधान के व्यवहार की जानकारी ली. अध्यक्ष ने बताया कि वार्डन वाणीश्री बैगर सूचना के विद्यालय से गायब हैं. शिक्षिका दीपिका रिचर्ड […]
हटाये जाएंगे उउवि पुटुंगा के हेडमास्टर : बुधवार को आनंदपुर पहुंचे डीइओ से उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुटुंगा के अभिभावकों ने शिकायत की. उन्होंने कहा कि स्कूल से मैट्रिक उत्तीर्ण हुए छात्रों को प्रधानाध्यापक मार्कशीट, एसएलसी सहित अन्य प्रमाणपत्र नहीं दे रहे हैं. प्रभारी मनोज दिलवर सुरीन स्कूल नहीं आते हैं. छात्रों में छात्रवृत्ति वितरण नहीं करने, साइकिल नहीं देने और विद्यालय के कार्यों में रुचि नहीं लेने की शिकायत की. अभिभावकों ने उन्हें विद्यालय से हटाने के लिए आवेदन सौंपा. डीइओ ने कहा कि प्रधानाध्यापक मनोज दिलवर सुरीन को हटाने की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सोमा भुइंया, कमल भुइंया, सुलेमान भुइंया, पीटर भुइंया आदि मौजूद थे.
स्कूल में पेयजल समस्या, कंप्यूटर कक्ष अव्यवस्थित
आनंदपुर प्रखंड स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष सह मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी ने की. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे उपस्थित थे. इसमें पठन-पाठन, रिजल्ट व आवश्यकता की समीक्षा हुई. प्रधानाध्यापिका रैना कर ने कहा कि स्कूल में पेयजल समस्या है. कंप्यूटर कक्ष को व्यवस्थित करने की जरूरत है. विधायक जोबा मांझी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं. मौके पर बीडीओ मनोज तिवारी, मुखिया मुनिलाल सुरीन, प्रमुख नूतन प्यारी, दिलबर खाखा, लोकनाथ नाग, नवकिशोर मांझी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement