दुमका : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग में हंसडीहा चौराहे पर एक यात्री के पर्स की चोरी करते एक शख्स को रंगे हाथ धर दबोचा गया तथा उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर-कहलगांव निवासी राजकुमार यादव बासुकिनाथ धाम में पूजा करने के बाद पागल बाबा यात्री बस से अपने साथियों के साथ वापस लौट रहे थे तो हंसडीहा चौराहे के पास बस रुक गयी.
वहां सामने सोनपापड़ी की दुकान थी. वे उतरकर सोनपापड़ी खरीदने लगे. इसी दौरान उन्हें अहसास हुआ कि कोई उनकी पर्स खींच रहा है. पीछे मुड़कर देखा तो एक शख्स उनका पर्स वाकई में निकलने की कोशिश कर रहा था. राजकुमार ने उसे पकड़ लिया. तब तक ग्रामीण भी आ गये. पुलिस पहुंचकर उसे युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर ली. युवक ने अपना नाम बाराहाट-खड़हरा निवासी मो शाहिद बताया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेज दिया.