11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की लड़ाई में बच्ची को पटका, मौत

पिता व मां की पिटाई होता देख, बेटी ने किया विरोध तो आरोपी बच्चों ने सोनी को कस कर जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी नाथनगर : ललमटिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर मोहल्ले में मंगलवार देर शाम को बच्चों की लड़ाई में एक 13 साल की बच्ची सोनी की मौत हो गयी. […]

पिता व मां की पिटाई होता देख, बेटी ने किया विरोध तो आरोपी बच्चों ने सोनी को कस कर जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी

नाथनगर : ललमटिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर मोहल्ले में मंगलवार देर शाम को बच्चों की लड़ाई में एक 13 साल की बच्ची सोनी की मौत हो गयी. कबीरपुर के मो शाहनवाज उर्फ करकु की बीमार बेटी सोनी कुमारी घर पर लेटी थी. अचानक मोहल्ले के चार लड़के मो शकील, छोटू, गुफरात, अमानत कबीरपुर के शाहनवाज के घर आ धमका और उसके बेटे इस्तियाक को काबू में रखने की धमकी दी. आये लड़कों को धमका कर कहा कि तुम्हारे बेटे का मन बहुत बढ़ गया है. कहां है तुम्हारा बेटा.
इतने में इस्तियाक घर आ गया और चारों लड़कों ने उसे लाठी डंडे से मारना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उन चारों लड़कों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की. बीमार बेटी सोनी जब घटना देख रोने लगी तो उन चारों ने मिल कर बेटी सोनी को बिछावन से उठा कर कस कर जमीन पर पटक दिया.
वह बेहोश हो गयी. घर से निकलने वक्त चारों बदमाशों ने उन्हें केस नहीं करने की धमकी दी. बीमार बेटी की हालत बिगड़ने लगी आनन फानन में परिवार वाले उसे स्थानीय रेफरल अस्पताल नाथनगर ले गये जहां से डॉक्टरों ने उसे मायागंज रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना से आहत परिवार वालों ने हत्या का मुकदमा कबीरपुर के मो शकील, छोटू, गुफरात, अमानत के खिलाफ ललमटिया थाना में दर्ज कराया है. पूरे मामले पर ललमटिया एसएचओ संजीव कुमार ने बताया कि पिता शाहनवाज के फर्द बयान पर हत्या का मुकदमा चारों के खिलाफ दर्ज किया गया है.
शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. चार आरोपी में दो आरोपी मो शकील, मो छोटू को जेल भेज दिया गया है. अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.
10 साल से बीमार
थी सोनी
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सोनी 10 साल से पोलियो की बीमारी से ग्रस्त थी. बिछावन से उठना भी उसका मुश्किल था. परिवार वालों के सहयोग से उस हर दिन खाना पीना खिलाया जाता था. घर वालों की पिटाई हाेता देख उसने बीच-बचाव की कोशिश की. इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें