पटना : सूबे में बाढ़ से मची तबाही को लेकर देशभर से मदद के हाथ उठ रहे हैं. बालीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की कंपनी आमिर खान प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने 25 लाख रुपये का चेक डाक के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में भिजवाया है. आमिर खान का लगाव बिहार से पहले से रहा है. टीवी शो सत्यमेव जयते के दौरान उन्होंने बिहार के गया में दशरथ मांझी के गांव का दौरा भी किया था. उससमय पटना का लिट्टी चोखा उन्हें काफी पसंद आया था.
सांसद-विधायक समेत कई लोग मदद को आगे आये
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सूबे के सांसद और विधायक भी मदद के लिए आगे आये हैं. भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने 20 लाख रुपये सांसद निधि से और 8030 रुपये अपनी ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये हैं. इनके अलावा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋ षि ने एक लाख, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने ढाई लाख कुमार ऑर्गेनिक प्रोडक्ट लिमिटेड ने साढ़े बारह लाख, पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने पचास हजार, पूर्व विधान पार्षद बिनोद कुमार सिंह ने एक लाख, पूर्व विधायक डॉ इजहार आलम ने 51 हजार, बेगूसराय के मेयर उपेंद्र सिंह ने एक लाख ग्यारह हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है.
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए सामाजिक पहल करने की सराहना की है.