इलाहाबाद : दो महीने से भी ज्यादा समय से चल रहे डोकलाम विवाद का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकलने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर सराहना की है. उन्होंने इसे पीएम मोदी की सफल कूटनीति करार दिया और कहा कि यह पीएम की कूटनीतिक सफलता ही है कि चीन को पीछे हटना पड़ा.
क्या फिर पैदा हो सकता है डोकलाम का विवाद?
मौर्य ने कहा कि यह पीएम मोदी के 56 इंच के सीने का ही परिणाम है कि भारत ने चीन से बिना युद्ध किये फतह किया है और चीन को अपनी सेना डोकलाम से वापस हटानी पड़ी. इलाहाबाद में यमुना पार अरैल में स्थित महर्षि महेश योगी आश्रम में होम गार्ड्स द्वारा आयोजित नमामि गंगे जागृति यात्रा में पहुंचे मौये ने यहां एक कार्यक्रम में ये बातें कही.
नरेंद्र मोदी चीन में शी जिनपिंग से क्या बात करेंगे?
मौर्य ने कहा कि गोली का जवाब गोला से देने की छूट हमारे वीर जवानों को किसी ने दी है, तो वह हमारे पीएम मोदी ने दी है. नमामि गंगे परियोजना के संदर्भ में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गंगा मैया की ही कृपा है कि गोमुख से लेकर गंगा सागर तक केवल कमल ही खिला हुआ है. उत्तराखंड में भाजपा है, उत्तर प्रदेश में भाजपा है, बिहार में भी अब भाजपा है और झारखंड में भी भाजपा है. आगे उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बंगाल में भी कमल नजर आने वाला है.