11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस संग चुनावी गठबंधन में नहीं शामिल होगी माकपा : येचुरी

कोलकाता: माकपा की ओर से एक बार फिर साफ कर दिया गया कि पार्टी किसी भी चुनावी गंठबंधन की हिस्सा नहीं होगी, जिसमें कांग्रेस शामिल होगी. सांप्रदायिकता और हिंसा के खिलाफ एक मंच पर शामिल होना, एक अलग मुद्दा है और चुनावी गंठबंधन अलग. यह बात माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को कही. […]

कोलकाता: माकपा की ओर से एक बार फिर साफ कर दिया गया कि पार्टी किसी भी चुनावी गंठबंधन की हिस्सा नहीं होगी, जिसमें कांग्रेस शामिल होगी. सांप्रदायिकता और हिंसा के खिलाफ एक मंच पर शामिल होना, एक अलग मुद्दा है और चुनावी गंठबंधन अलग. यह बात माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को कही. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस का कोर एजेंडा चिंता का विषय है. गत कुछ वर्षों में पश्चिम बंगाल के हालात में काफी परिवर्तन हुए हैं. स्थिति गंभीर होती जा रही है. सांप्रदायिक ताकतों को बल मिल रहा है. मौजूदा राज्य सरकार की नीति भी इसके लिए कहीं न कहीं जिम्मेदार हैं.
माकपा महासचिव ने यह भी कहा कि जदयू नेता शरद यादव के ‘साझी विरासत बचाओ’ अभियान में पार्टी शामिल जरूर रहेगी. हालांकि इसमें कांग्रेस भी जुड़ी हुई है. पटना में राजद का महारैली में माकपा के शामिल नहीं होने लेकिन जदयू नेता के अभियान में जुड़े रहने के प्रश्न पर येचुरी ने कहा कि उनकी पार्टी साझी विरासत बचाने के मकसद होनेवाले अभियान व उसकी कार्यसूची में हिस्सा लेगी. साझी विरासत बचाना एक बड़ा मुद्दा है. चुनावी गठबंधन के इरादे से रैली व कार्यसूची में शामिल होना अलग मुद्दा है. कांग्रेस के साथ ‘महागठबंधन’ की किसी भी रैली में माकपा शामिल नहीं होगी. माकपा अपने पार्टी लाइन के अनुसार ही चलेगी.
गौरतलब है कि गत रविवार को राजद की ओर से पटना में आयोजित ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था. इस रैली में माकपा नेता शामिल नहीं हुए थे.
भाजपा-तृणमूल के खिलाफ आंदोलन का आह्वान
पश्चिम बंगाल के लिए सबसे बड़ा खतरा तृणमूल कांग्रेस व भाजपा है. दोनों दलों की नीतियों की वजह से लोग आम जनता कई समस्याओं से रूबरू हैं. यह आरोप माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने लगाया है. वे माकपा राज्य कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे. बैठक के दौरान उन्होंने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ लगातार आंदोलन करने का आह्वान किया है. बैठक की अध्यक्षता माकपा के वरिष्ठ नेता विमान बसु ने किया. बैठक में बाढ़ से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए सभी वामपंथी संगठनों को और सक्रिय होने का निर्देश दिया गया है. माकपा के प्रदेश सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा है कि राज्य में मौजूदा विषम स्थिति में भी वामपंथी संगठनों को ज्यादा से ज्यादा सक्रिय रहने की जरूरत है. बैठक में माकपा की सांगठनिक ताकत बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें