13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलआइसी कार्यालय से चोरी, 1.96 लाख बरामद

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर शहर के गोशाला मार्केट परिसर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की सेटेलाइट शाखा में सोमवार की रात चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. इस शाखा में कार्यरत स्वीपर रवि ने ही कैश बॉक्स में रखे आठ लाख रुपये की चोरी कर ली. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के […]

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर शहर के गोशाला मार्केट परिसर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की सेटेलाइट शाखा में सोमवार की रात चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. इस शाखा में कार्यरत स्वीपर रवि ने ही कैश बॉक्स में रखे आठ लाख रुपये की चोरी कर ली. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के अनुसार इस मामले में शाखा प्रबंधक गौतम कुमार और रोकड़पाल पवन कुमार की घोर लापरवाही सामने आयी है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्वीपर रवि को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर कूड़े के ढ़ेर से एक लाख 96 हजार रुपये बरामद कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वीपर रवि ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. रवि की निशानदेही पर ही शाखा के गली में कूड़े के ढ़ेर से ही 1 लाख 96 हजार बरामद किया गया है. रवि ने बताया कि छह लाख रुपये उसने अपने मित्र शहर के मोमिन टोला निवासी मो जहीर को दिया है. खड़गपुर थाना पुलिस ने आनन-फानन में जहीर के घर पर छापामारी की, लेकिन वह अपने पत्नी और बच्चों के साथ घर छोड़ कर फरार है. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह जब शाखा प्रबंधक कार्यालय पहुंचे,
तो कार्यालय का नजारा कुछ अलग देखकर भौचक रह गये.कैश बॉक्स में रखे कैश की स्थिति जैसे ही देखी तो तुरंत स्थानीय थाना को सूचना दी. थानाध्यक्ष राजेश राय सदलबल एलआइसी शाखा पहुंचे और मामले की पड़ताल की. उन्होंने शाखाकर्मियों के साथ चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों से भी पूछताछ की. सबसे दिलचस्प बात है कि चोरों ने शाखा का ताला तोड़ा नहीं, बल्कि आराम से ताला खोलकर बैंक के अंदर रखे सोलह लाख बावन हजार रुपये में केवल आठ लाख रुपये ही चुराये थे. बांकी के आठ लाख बावन हजार सुरक्षित रखा था. इधर चोरी के अन्य रुपये की बरामदगी के लिए पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें