9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टर माइंड की गिरफ्तारी को ले छापेमारी

बिहारीगंज : शराब की होम सफ्लाई करने वाले दो सेल्स एजेंट के साथ 39 बोतल विदेशी शराब बिहारीगंज पुलिस ने पकड़ा. इस बाबत गुप्त सूचना के आधार पर बिहारीगंज के हथियौंधा पंचायत से शराब लाकर सफ्लाई करने वाले अभिषेक व पप्पू साह को पुलिस ने 39 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. ये दोनों हथियौंधा […]

बिहारीगंज : शराब की होम सफ्लाई करने वाले दो सेल्स एजेंट के साथ 39 बोतल विदेशी शराब बिहारीगंज पुलिस ने पकड़ा. इस बाबत गुप्त सूचना के आधार पर बिहारीगंज के हथियौंधा पंचायत से शराब लाकर सफ्लाई करने वाले अभिषेक व पप्पू साह को पुलिस ने 39 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. ये दोनों हथियौंधा के मो वसीम व मो सुभान से शराब खरीद कर लाते थे. एसडीपीओ अरुण कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस को शराब की खेप के साथ बिहारीगंज के बड़ी दुर्गा स्थान के पास पहुंचने की सूचना मिली.

सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये छापामारी की गयी. वहां अभिषेक व पप्पू के साथ 39 बोतल शराब बरामद हुई. अभिषेक व पप्पू ने बताया कि वे दोनों हथियौंधा के मो वसीम से शराब खरीदकर होम सफ्लाई करते हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने हथियौंधा स्थित मो वसीम के आवास पर छापेमारी की. वहां से मो वसीम फरार पाया गया, जबकि इस कार्य में प्रयुक्त होने वाली मोटर साइकिल को जांच पड़ताल के लिए जब्त कर थाना लाया गया. वहीं पुलिस लगातार मो वसीम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. प्रेसवार्ता में बिहारीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें