आरा : पंजाब व हरियाणा से आनेवाली ट्रेनों का परिचालन अब सामान्य हो गया है. मंगलवार से सभी ट्रेनें चलने लगीं. इन ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने से हजारों यात्रियों को राहत होगी. बीते 25 अगस्त से ही इन राज्यों में जानेवाली ट्रेनों को सुरक्षा कारणों से रद्द की जा रही थी. इसके कारण यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही थी.
हावड़ा- अमृतसर पंजाब मेल को थ्रू अमृतसर भेजा गया ताकि अमृतसर से चलने वाली रैक समय से हावड़ा के लिए खुल सके. स्थानीय रेलवे स्टेशन से थ्रू गुजर रही रैक को देखकर लोग सकते में आ गये, क्योंकि उनलोगों के जेहन में था कि पंजाब मेल रुकती है, लेकिन बिना रुके यह ट्रेन कैसे निकल गयी. हालांकि बाद में सही स्थिति जानने के बाद यात्रियों को राहत हुई. लोगों को टिकट कैंसिल करवाना पड़ा. इधर, पूर्वोत्तर भारत से अब भी शेष भारत का संपर्क कटा हुआ है. ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो सका है.