बक्सर/इटाढ़ी : प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने किया. जांच के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी बगैर सूचना के गायब मिले. इस पर डीएम ने बीएओ से स्पष्टीकरण पूछा. इसके साथ ही डीएम ने आगत-निर्गत पंजी की जांच की. वहीं, प्रखंड व अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर को देखा.
साथ ही जन शिकायत कोषांग, कैश बुक सहित पीएचसी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित कर्मियों को कई निर्देश दिये, ताकि कार्य में प्रगति आ सके. साथ ही आमलोगों की परेशानियों को दूर करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने स्वच्छता अभियान का भी जायजा लिया.
गायब मिले बीएओ : प्रखंड मुख्यालय के निरीक्षण के दौरान बीएओ अमरेंद्र कुमार अनुपस्थित मिले. मुख्यालय से गायब रहने की सूचना बीएओ ने किसी को भी नहीं दी है. इस पर डीएम ने बीएओ से मुख्यालय छोड़कर गायब रहने पर बीएओ पर स्पष्टीकरण पूछा है. सही जवाब नहीं देने पर कार्रवाई करने को कहा. साथ ही निरीक्षण में पाया कि सुपरवाइजर हाजिरी नहीं बनाते हैं. इस पर डीएम ने सभी को हाजिरी बनाने का निर्देश दिया.
वहीं, इस दौरान सीडीपीओ कार्यालय के लेखापाल संतोष कुमार गायब मिले. इन पर भी गाज गिरनी तय मानी जा रही है.
स्वच्छता का लिया जायजा : प्रखंड के निरीक्षण के दौरान स्वच्छता का जायजा डीएम ने लिया. इस दौरान पाया कि प्रखंड की पंचायतों में कुल 213 वार्ड हैं, जिसमें अब तक महज 53 ही वार्ड ओडीएफ घोषित हुए हैं. इसे लेकर डीएम ने नाराजगी जतायी. इस पर डीएम ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने के लिए चरण तरीके से कार्य किया जाये. साथ ही जिन घरों में शौचालय नहीं है. वैसे ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जाये.
अनुपयोगी खातों को करें बंद : डीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जो भी बैंक खाता अनुपयोगी हो चुका है. उसे बंद कर दिया जाये. साथ ही डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि कैश बुक, आगत-निर्गत पंजी को तत्काल पूरा किया जाये. किसी भी पंजी को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान पाया कि लिपिक लाल बहादुर ने पिछले आठ माह से पत्र का इंटर नहीं किया है. इस पर नाराजगी जाहिर की. सभी को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
मौके पर बीडीओ, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
वारंटियों से बांड भरवाने का डीएम ने दिया आदेश : शांतिपूर्ण व सौहार्द तरीके से बकरीद पर्व मनाने को लेकर डीएम व एसपी ने समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को शांति समिति की बैठक की. इस दाैरान डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि पिछले छह माह के अंदर जेल से छूटे सभी वारंटियों से अगले छह माह के लिए बांड भरवाएं, ताकि किसी भी उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जा सके. इसके साथ ही सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने-अपने थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित करें,
जिसमें सभी समुदाय के गण्यमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. साथ ही दोनों एसडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों से हमेशा संपर्क में बने रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निबटा जा सके. पूर्व में जो भी स्थल संवेदनशील रहे हैं, वहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ दंडाधिकारी को नियुक्त किया जाये. मौके पर एसपी राकेश कुमार, डीडीसी मोबिन अली अंसारी, सदर एसडीओ गौतम कुमार, डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार, सदर डीएसपी शैशव यादव मौजूद थे.