राजपुर : थाना क्षेत्र के शहीद जगदेव प्रसाद बाजार संगरॉव में ईसापुर-परसथुआ मुख्य मार्ग पर स्थित आदित्य ट्रेडर्स खाद की दुकान से दोपहर तीन बजे 30 हजार रुपये चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. उचक्के ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किये और रुपये चोरी कर आसानी से चलते बने. इस घटना के बारे में दुकानदार त्रिभुवन साह ने बताया कि दुकान के पास बेचने के लिए एक खाद से लदा ट्रक खड़ा था, जिस पर से खाद की ढुलाई कर मजदूर बोरे को दुकान में रख रहे थे.
ट्रक का भाड़ा व खाद की कीमत देने के लिए घर से लाये 30 हजार रुपये शर्ट की जेब में रखकर दुकान के अंदर रख दिया था और ट्रक के पास खड़ा होकर देख रहा था. इसी बीच ईसापुर बाजार की तरफ से दो व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर आये और बाइक खड़ी करके एक व्यक्ति बगल की दुकान में धीरेंद्र पांडेय दुकानदार से जाकर पशु आहार का दाम पूछ रहा था. जबकि दूसरा व्यक्ति मेरी दुकान में आकर खाद की कीमत पूछने लगा.
इसी बीच मैं दुकान पर आये अन्य ग्राहकों से बातचीत करने में फंस गया. मौके का फायदा उठाकर एक बात करनेवाला व्यक्ति अंदर गया और शर्ट में रखे रुपये को लेकर बाहर आया और तब तक दूसरा व्यक्ति अपनी बाइक चालू कर परसथुआ की तरफ रवाना हो गये. कुछ देर बाद जब खाद की कीमत देने के लिए कुर्ता उतारा, तो उसमें से सभी रुपये गायब थे. इस घटना के बाद आस-पास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गयी. सभी दुकानदार जब तक कुछ सोचते उचक्के बहुत दूर निकल चुके थे.वहीं दुकानदारों द्वारा स्थानीय थाना को फोन लगाया गया, लेकिन फोन नहीं लगा. वहीं, पुलिस इस पथ पर गश्ती भी कर रही है, जिसके कारण दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है.