15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI ने पार्लियामेंट्री कमेटी को नहीं दी 500 और 1000 रुपये के नोटों की वापसी की जानकारी, बदलेगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली: नोटबंदी पर एक संसदीय समिति अब नये सिरे से रिपोर्ट तैयार करेगी. दिलचस्प बात यह है कि यह समिति नोटबंदी पर पहले से तैयार अपनी रिपोर्ट में बदलाव करेगी. बताया जा रहा है कि संसद की एक समिति ने नोटबंदी पर अपनी ही रिपोर्ट के मसौदे को नये सिरे से तैयार करने पर […]

नयी दिल्ली: नोटबंदी पर एक संसदीय समिति अब नये सिरे से रिपोर्ट तैयार करेगी. दिलचस्प बात यह है कि यह समिति नोटबंदी पर पहले से तैयार अपनी रिपोर्ट में बदलाव करेगी. बताया जा रहा है कि संसद की एक समिति ने नोटबंदी पर अपनी ही रिपोर्ट के मसौदे को नये सिरे से तैयार करने पर जोर दिया है.

इसे भी पढ़ें: 500 और 1000 के पुराने नोट रखे तो होगा जुर्माना, अस्तित्व में आया नया कानून

दरअसल, ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि कांग्रेस के सांसद वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता में गठित इस समिति का कार्यकाल इस महीने की 31 तारीख को समाप्त हो रहा है और अभी तक रिजर्व बैंक ने इसे नोटबंदी के बाद वापस आये 500 और 1000 रुपये के नोटों की जानकारी नहीं दी है. इस समिति के सदस्यों का कहना है कि रिजर्व बैंक ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां नहीं दी हैं. यह भी नहीं बताया है कि बंद किये गये 500 और 1000 रुपये के नोट कितने थे.

सूत्रों ने बताया कि इस रिपोर्ट को स्वीकार करने को टाल दिया गया, क्योंकि वित्त पर संसद की स्थायी समिति के सदस्य अलग-अलग दलों के कई सांसदों ने इस रिपोर्ट को नये सिरे से तैयार करने पर जोर दिया है. उनका कहना है कि रिपोर्ट में जान नहीं है. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस सांसद वीरप्पा मोइली की अगुआई वाली समिति का कार्यकाल 31 अगस्त को पूरा हो रहा है. ऐसे में इस रिपोर्ट को समिति के नये सिरे से गठन के बाद ही स्वीकार किये जाने की संभावना है.

समिति की मंगलवार को हुई बैठक में दो सदस्यों नरेश अग्रवाल और नरेश गुजराल ने इस दस्तावेज को नये सिरे से तैयार करने पर जोर दिया. वहीं, बीजू जनता दल के सांसद बी महताब ने कहा कि मसौदे में जान नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा समिति के एक सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का मानना है कि नोटबंदी के बाद डिजिटलीकरण पर जोर नहीं दिया जाना चाहिए.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि रिजर्व बैंक ने पूरा ब्योरा और सदस्यों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब नहीं दिया है. ऐसे में यह दस्तावेज पूर्ण नहीं है. रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल दो बार समिति के समक्ष उपस्थित हो चुके हैं, लेकिन केंद्रीय बैंक अभी तक यह नहीं बता पाया है कि नोटबंदी के बाद कितने बंद किये गये नोट बैंकों के पास वापस आये हैं. नोटबंदी की घोषणा पिछले साल नवंबर में की गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें