12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुकरबर्ग के घर फिर आयी ”नन्हीं परी”, पत्र लिखकर इस तरह किया स्वागत

फेसबुक के फाउंडर जुकरबर्ग के घर फिर से नन्हीं परी आयीं है. उनकी पत्नीप्रिस्किला चानने कल पुत्री को जन्म दिया है. जुकरबर्ग की बड़ी बेटी का नाम मैक्सिमा है.जुकरबर्ग दंपती ने अपनी पुत्री का नाम अगस्त रखा है.अगस्त’ की जन्म के बाद जुकरबर्ग दो संतान के पिता बन गये. जुकरबर्ग ने पत्र लिखकर अपनी बेटी […]

फेसबुक के फाउंडर जुकरबर्ग के घर फिर से नन्हीं परी आयीं है. उनकी पत्नीप्रिस्किला चानने कल पुत्री को जन्म दिया है. जुकरबर्ग की बड़ी बेटी का नाम मैक्सिमा है.जुकरबर्ग दंपती ने अपनी पुत्री का नाम अगस्त रखा है.अगस्त’ की जन्म के बाद जुकरबर्ग दो संतान के पिता बन गये. जुकरबर्ग ने पत्र लिखकर अपनी बेटी का स्वागत किया

डियर अगस्त

दुनिया में आने के लिए तुम्हारा स्वागत! तुम्हारी मां और मैं तुम्हे देखने के लिए उत्सुक था. जब तुम्हारी बहन पैदा ली, तब भी हमने एक पत्र लिखकर दुनिया के बारे में बताया थाऔर हमने उम्मीद जतायी थी कि तुम्हारी पीढ़ी की दुनिया हमारे जमाने से ज्यादा बेहतर होगी.यह एक ऐसी दुनिया होगी, जो ज्यादा शिक्षीत, कम बीमारी, मजबूत समुदाय और समानता होगी. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने – अपने हिस्से का सहयोग करें.

हम तुम्हारे बचपन के बारे में ज्यादा बात करना चाहते हैं. दुनिया एक गंभीर जगह हो सकती है, इसलिए यह जरूरी है कि आप बाहर जायें और खेलें. जब तुम बड़ी होगी तब व्यस्त हो जाओगी. हम उम्मीद करते हैं कि तुम अपने बचपने में फूलों का सुगंध लोगी और उसके पत्ते को अपने बॉस्केट में डालोगी. मैं उम्मीद करता हूं, तुम डॉक्टर सीस की कहानियां पढ़कर वाइपर व वीप की कहानी को इन्वेंट करोगी. तुम कभी मेरी गोद में तो कभी अपनी मम्मी की गोद में बैठोगी और फिर खेलते हुए थककर सो जाओगी. सपने में भी तुम देख पाओगी कि तुम्हारे मम्मी – पापा तुमसे कितना प्यार करते हैं. बचपन जादुई होता है. आप एक बार ही अपने बचपन को पाते हैं, इसलिए ज्यादा भविष्य की चिंता मत करना.

तुम्हारे मम्मी – पापा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें