11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरे से मिलने लगेगा शहर के हर घर को नल का जल

पहल. सभी वार्डों में सबमर्सिबल पंप व बिछेगी पाइपलाइन तीन शिफ्टों में मिलेगा पानी, नहीं लगेगा अब सड़क किनारे नल भभुआ सदर : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शामिल हर घर को नल का जल से भले ही भभुआ नगर पर्षद के लोग अब तक वंचित रहे हों. लेकिन, यह योजना शहर में जल्द शुरू […]

पहल. सभी वार्डों में सबमर्सिबल पंप व बिछेगी पाइपलाइन
तीन शिफ्टों में मिलेगा पानी, नहीं लगेगा अब सड़क किनारे नल
भभुआ सदर : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में शामिल हर घर को नल का जल से भले ही भभुआ नगर पर्षद के लोग अब तक वंचित रहे हों. लेकिन, यह योजना शहर में जल्द शुरू होनेवाली है और इस दशहरे तक शहर के सभी घरों में नल का जल पहुंचने लगेगा. नगर पर्षद द्वारा दशहरे तक सभी चिह्नित किये गये घरों में नल का जल पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि नगर पर्षद द्वारा पूर्व में शहर में स्थित घरों का सर्वे कराया गया था, जिसमें शर्ते अनुसार सात हजार घरों को चिह्नित करते हुए उन घरों में नल का जल पहुंचाया जाना था. लेकिन, राशि रहने के बावजूद पूर्व नगर पर्षद इओ की लापरवाही से सर्वे व कार्य योजना बनाये जाने के बावजूद यह निश्चय शहर में अब तक फलीभूत नहीं हो सका था.
लेकिन, इस योजना को लागू करने में वर्तमान नगर पर्षद इओ द्वारा तेजी दिखाई जा रही है. नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य ने बताया कि प्रत्येक वार्डों में 20 एचपी का सबमर्सिबल पंप लगा घरों को पानी की सप्लाई दी जायेगी. इसके लिए नगर पर्षद जेइ को वार्डों में पाइपलाइन बिछाने का निर्देश भी दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि शहर में नल का जल तीन शिफ्टों में सप्लाई की जायेगी. इस दौरान घर के बाहर लगे नल के पानी का लोग उपयोग कर सकते हैं.
कहा कि सरकार के निर्देश के अनुसार अब शहर में सड़कों के किनारे नल का स्टैंड पोस्ट नहीं बनाया जायेगा अर्थात सड़क किनारे नल नहीं लगायी जायेगी. कारण नल की टोटी टूटने या फिर क्षतिग्रस्त हो जाने से पानी व्यर्थ हो जाता है. दशहरा में शहर में शुरू होनेवाले हर घर में नल का जल के लिए नगर पर्षद फिलहाल कोई कीमत नहीं लेगी. लेकिन, अगर सरकार का निर्देश प्राप्त होता है तो नगरीय क्षेत्रों के लाभान्वित होनेवाले लाभुकों से 40 रुपये प्रतिमाह का चार्ज वसूलेगी.
15 सितंबर से होगा डोर-टू-डोर कचरे का उठाव
नगर पर्षद 15 सितंबर से शहर में डोर-टू-डोर कचरे का उठाव शुरू करेगी. इसके लिए नगर पर्षद द्वारा सभी तैयारी मुकम्मल की जा चुकी है. डोर-टू-डोर कचरे का उठाव शहर के सभी 25 वार्डों में कराया जायेगा. इसके अलावे शहर के सभी दुकानदारों को डस्टबीन भी नगर पर्षद द्वारा सौंपी जायेगी.
ताकि, दुकानदार अपने दुकान से निकलनेवाले कूड़े कचरे को सड़क व नालियों में न डाल उस डस्टबीन में डालेंगे. नगर पर्षद इओ अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि डोर-टू-डोर कचरे के उठाव के लिए सभी तैयारी हो चुकी है. केवल संवेदक का चयन किया जाना है, जो हाल फिलहाल ई-टेंडरिंग के माध्यम से कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें