सीएम ने वीसी के जरिये पदाधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
सभी विभागों के खातों की जांच का निर्देश
भभुआ नगर : किसी के धार्मिक भावना को किसी भी प्रकार से ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए, धर्म के नाम पर किसी को गुंडागर्दी की खुली छूट नहीं दी जायेगी. पर्व-त्योहार के दौरान जिला प्रशासन इस पर विशेष ध्यान दे. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सीएम हाउस पटना से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिये कहीं.
समाहरणालय सभाकक्ष के वीसी रूम में इस दौरान डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह, एसपी हरप्रीत कौर और जिले के अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीपीआरओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि सीएम ने बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का जायजा लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
इसके अलावे बाढ़ सहायता राशि आरटीजीएस के माध्यम से प्रभावित परिवारों को सूखा राशन पैकेट, पॉलीथिन शीट, पशुचारा आदि बकरीद पर्व से पहले देने का निर्देश दिया. साथ ही एक माह के अंदर गृह, फसल व पशु क्षति का सर्वे कार्य पूरा करने का आदेश दिया. वीसी में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने राज्य आपदा मोचन बल के दिशा निर्देश पर पीड़ित व्यक्तियों को सहायता देने व फूड पैकेट का वितरण करने का निर्देश दिया.
हर पंचायत में होगी पांच नाव की व्यवस्था: वीसी में मुख्यमंत्री ने भविष्य में हर पंचायत में पांच नाव व नाविक का प्रबंध करने की आवश्यकता बतायी. पुलिस महानिदेशक ने बकरीद पर्व को लेकर कहा कि पिछले वर्ष कहीं भी कोई सांप्रदायिक घटना नहीं हुई है. उन्होंने एसपी को कुर्बानी पर्व के समय सतर्कता बरतने व विवाद की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सीएम ने कहा कि कानून को कोई हाथ में नहीं ले सकता है. किसी के धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचाना है. गृह सचिव अमीर सुभानी ने जब्त शराब को नष्ट करने का आदेश दिया. वहीं, वित्त सचिव ने भागलपुर के सृजन घोटाले के परिपेक्ष्य में सभी विभागों के बैंक खातों का जांच कराने का निर्देश दिया. वीसी में डीडीसी दिलीप कुमार, वरीय उपसमाहर्ता मोहम्मद ज्याउर्रहमान, केके उपाध्याय, मुकेश कुमार, दुष्यंत कुमार, बीसीओ वकारूजमां आदि मौजूद थे.