10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 के नोट के लिए करना होगा इंतजार

औरंगाबाद नगर : जिलेवासियों के हाथों में भी 10 दिनों के अंदर 200 व 50 के नये नोट होंगे. इसके लिए बहुत ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़गी. जैसे ही बैंक में नोट आ जायेगा, वैसे ही ग्राहकों नये नोट मिलने शुरू हो जायेंगे. बैंक अधिकारियों ने बताया कि जिले के बैंकों के चेस्ट […]

औरंगाबाद नगर : जिलेवासियों के हाथों में भी 10 दिनों के अंदर 200 व 50 के नये नोट होंगे. इसके लिए बहुत ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़गी. जैसे ही बैंक में नोट आ जायेगा, वैसे ही ग्राहकों नये नोट मिलने शुरू हो जायेंगे.
बैंक अधिकारियों ने बताया कि जिले के बैंकों के चेस्ट भी नये नोटों से भर दिये जायेंगे. 200 रुपये के नोट आने के बाद लोगों को 2000 रुपये के नोट की वजह से हो रही खुदरा की परेशानी से राहत मिलेगी. इसके अलावा रिजर्व बैंक ने 50 रुपये का नया फ्लोरेसेंट ब्लू नोट भी जारी किया है. जानकारों की मानें, तो 200 रुपये के नोट के दो फायदे होंगे. पहला कैश लेन-देन में आसानी होगी, दूसरा, इससे कुल करेंसी में छोटे नोटों की संख्या बढ़ जायेगी.
ऐसे करें नये नोट की पहचान : नोट को तिरछा करके देखने पर सुरक्षा धागे का रंग हरा व नीला हो जायेगा. नोट पर लिखे सीरियल नंबर बायें से दायें आकार में बढ़ते हुए दिखाई देंगे. नोट पर बहुत ही छोटे अक्षर में 50, 200 और भारत लिखा हुआ है.
10 दिनों में बैंकों को मिल जायेगी नयी करेंसी
200 और 50 रुपये के नये नोटों को आरबीआइ ने जारी कर दिया है. छपाई कम होने से अभी महानगरों तक सीमित है. लेकिन, 10 दिनों के बाद जिले के बैंक चेस्ट में भी नयी करेंसी उपलब्ध करा दी जायेगी. 200 के नोट आ जाने से ग्राहक व दुकानदार दोनों को काफी सहूलियत मिलेगी. बैंक की कोशिश रहेगी कि ग्राहकों को जल्द से जल्द नये नोट मिल सकें.
शिवकांत सिंह, वरीय बैंक प्रबंधक, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें