11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मदाह के प्रयास से शुरू मारपीट पर खत्म हुई कहानी

धनबाद: आत्मदाह के प्रयास से शुरू पॉलिटिकल ड्रामा मारपीट के बाद समाप्त हुआ. लगभग डेढ़ घंटे तक समाहरणालय में हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. अधिकारियों की सांसें फूलती रही. पुलिस भी हांफती रही. सोमवार को दोपहर लगभग सवा 12 बजे जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोरांई अपने चंद समर्थकों के साथ डीसी ऑफिस पहुंचे. पहुंचते […]

धनबाद: आत्मदाह के प्रयास से शुरू पॉलिटिकल ड्रामा मारपीट के बाद समाप्त हुआ. लगभग डेढ़ घंटे तक समाहरणालय में हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. अधिकारियों की सांसें फूलती रही. पुलिस भी हांफती रही.
सोमवार को दोपहर लगभग सवा 12 बजे जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोरांई अपने चंद समर्थकों के साथ डीसी ऑफिस पहुंचे. पहुंचते ही डीसी के वाहन के समक्ष केरोसिन की बोतल ले कर बैठ गये. चिल्ला-चिल्ला कर कहने लगे कि ‘जब कोई काम ही नहीं होगा तो जिप अध्यक्ष रहने का क्या फायदा. मैं आत्मदाह कर लूंगा.’ वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे पहले वहां पहुंचे. उन्होंने जिप अध्यक्ष से ऊपर चलने को कहा. लेकिन जिप अध्यक्ष ने कहा ऊपर नहीं जायेंगे. तब तक एसडीएम राकेश कुमार भी वहां पहुंच गये. काफी देर तक अधिकारियों एवं जिप अध्यक्ष में मान-मनौवल चलता रहा. इसके बाद अधिकारी जिप अध्यक्ष को डीसी के चेंबर में ले गये. वहां डीडीसी कुलदीप चौधरी भी मौजूद थे.
राजनीतिक दबाव के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं, पुलिस परेशान : जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोरांई और गौतम दशौंधी के बीच मारपीट में दोनों तरफ से धनबाद थाना में शिकायत की गयी है. आधी रात तक धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. बताया जाता है कि मामले में राजनीतिक दबाव है. पुलिस असमंजस में है. वरीय अफसरों ने पुलिस को वेट एंड वाच करने को कहा है.

जिप अध्यक्ष ने अपने आवेदन में गौतम और उसके भाई प्रकाश और अन्य के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और छिनतई का आरोप लगाया है. कहा है कि कालूबथान क्षेत्र में पोषण सखी के चयन में अनियमितता बरती जा रही है. डीसी से वह शिकायत करने आये थे. शिकायत करने के बाद वह डीसी ऑफिस से नीचे उतर रहे थे. इसी दौरान गौतम और प्रकाश ने उन पर हमला कर दिया. दोनों भाइयों ने उनके सहयोगी अनिल मोदी और अंगरक्षक सुजीत कुमार साह के साथ भी मारपीट की. उन लोगों ने मिलकर दस हजार रुपये छीन लिये. दोनों ने उनका चालीस हजार रुपये का मोबाइल फोन भी पटक कर तोड़ दिया.
गौतम दशौंधी ने भी जिप अध्यक्ष रोबिन गोरांई के खिलाफ धनबाद थाना में शिकायत की है. गौतम का कहना है कि वह उपायुक्त कार्यालय के समीप से गुजर रहे थे तो भीड़ होने के कारण वह वहां पर रूक गये. उन्होंने देखा की रोबिन गोरांई आत्मदाह की कोशिश कर रहे थे. उन्हें जब वह समझाने गये तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की.
कोयला चोर कहने पर बिगड़ा मामला
जैसे ही रोबिन गोरांई उपर पहुंचे. वहां मौजूद पोषण सखी के पति गौतम दशौंधी ने कहा कि पांच बार उनकी पत्नी के चयन का जांच हो चुकी है. एक कोयला चोर के कहने पर उन्हें व उनके परिवार को बार-बार परेशान किया जा रहा है. इतना सुनते ही जिप अध्यक्ष अपना अापा खो बैठे. उन्होंने दशौंधी पर हाथ चला दिया. जवाब में दशौंधी ने भी हाथ चला दिया. दोनों एक-दूसरे से मारपीट करने लगे. अधिकारियों के बाॅडीगार्ड ने दोनों को छुड़ाया. दशौंधी लगातार कह रहा था कि जेल चले जायेंगे, अात्महत्या कर लेंगे. लेकिन, झुकेंगे नहीं. जिप अध्यक्ष भी देख लेने की धमकी दे रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें