11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशियों की खरीद-बिक्री रात में नहीं होगी : एसपी

जलपाईगुड़ी. धूपगुड़ी प्रखंड अंतर्गत बारोहोलिया गांव में मवेशी चोर होने के संदेह में पीट-पीटकर मार डाले गये दो युवकों को जिला पुलिस ने निर्दोष बताया है. जिले के एसपी अमिताभ माइती ने बताया कि आगे से रात में यानी सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर रोक रहेगी. दिन के समय वैध कागजात […]

जलपाईगुड़ी. धूपगुड़ी प्रखंड अंतर्गत बारोहोलिया गांव में मवेशी चोर होने के संदेह में पीट-पीटकर मार डाले गये दो युवकों को जिला पुलिस ने निर्दोष बताया है. जिले के एसपी अमिताभ माइती ने बताया कि आगे से रात में यानी सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर रोक रहेगी. दिन के समय वैध कागजात के आधार पर खरीद-बिक्री हो सकेगी.

उल्लेखनीय है कि रविवार को धूपगुड़ी प्रखंड के गादंग-2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत बारोहोलिया में मवेशी चोर के संदेह में आक्रोशित ग्रामीणों ने हाफिजूल शेख (29) और अनवर हुसैन (19) को पीट-पीटकर मार डाला था. इस आरोप में पुलिस ने सोमवार को बारोहोलिया से 8 ग्रामीणों को हिरासत में लिया. इनमें से तीन को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 5 को व्यक्तिगत मुचलके पर छोड़ दिया गया. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सोमवार को थाने का घेराव किया.
स्थानीय सूत्र के अनुसार, रविवार की रात को मवेशी चोरों पर नजर रखने के लिए पहरा दे रहे युवकों के दल ने मवेशियों से लदी एक पिकअप वैन को रोका. पिकअप वैन के चालक नजरूल हक ने भाग कर गांव में ही अपनी जान बचायी. लेकिन बाकी दोनों युवक लोगों के रोष का शिकार हो गये. स्थानीय ग्रामीण शेफाली और सोनाली सरकार ने आरोप लगाया कि पिछले दो महीनों से गांव से गायों की चोरी हो रही है. इसके बाद ही एक निगरानी कमेटी गठित कर रात को पहरा देने का काम शुरू किया गया. रात में मवेशियों को पिकअप वैन में ले जाते देखकर ग्रामीणों को शक हुआ. स्थानीय पंचायत सदस्य श्रीवास मंडल ने आरोप लगाया कि गांव से पिछले दो महीनों से गायों की चोरी बढ़ गई थी.
मवेशियों की खरीद के वैध कागजात हैं
एसपी अमिताभ माइती ने बताया कि जिन लोगों की पिटाई से हत्या हुई है, वे निर्दोष हैं. गादंग के शेख गमीरूद्दीन नामक व्यक्ति ने गायों की खरीद की थी. उनके पास गायों की खरीद के वैध कागजात हैं. हालांकि देर रात को पिकअप वैन रास्ता भटक गया था. इसी से लोगों को संदेह हुआ. ग्रामीणों ने गायों के कागजात जांचे बिना पिटाई शुरू कर दी. पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम हैं मनोहर सरकार (50), दिलीप मंडल (25) और साफिया रहमान (35) . पुलिस सामूहिक पिटाई के मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें