सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलन के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नवान्न में एक सर्वदलीय बैठक बुलायी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न पार्टियों के नेता सोमवार को कोलकाता के लिए रवाना हो गये. गोजमुमो नेताओं की टीम की अगुआई पार्टी के संयुक्त सचिव विनय तमांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि बातचीत से ही समस्या का समाधान होगा. गोजमुमो की ओर से विनय तमांग के साथ अनित थापा, आरबी भुजेल, रोहित थापा तथा छिरींग दहाल कोलकाता गये हैं.
गोजमुमो के अलावा गोरामुमो व टीएमसी नेताओं की टीम भी कोलकाता गयी है. कोलकाता जाने से पहले बागडोगरा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए विनय तमांग ने कहा कि बातचीत के माध्यम से ही समस्या का समाधान संभव है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साथ बातचीत के बाद ही आगे की रणनीति तय की जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साथ बातचीत में हमारी पहली मांग गोरखालैंड ही रहेगा. कोलकाता जाने वालों में मिरिक नगरपालिका के चेयरमैन एलबी राई, एमके लिंबु, संजीव लामा, बनिता राई, नीमा भूटिया, पूनम विश्वा शामिल है. एलबी राई ने कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द समस्या का समाधान हो और पहाड़ में शांति बहाल हो. उन्होंने पहाड़ समस्या के समाधान के प्रति आशा जतायी. दूसरी ओर, जीएनएलएफ की ओर से महासचिव महेंद्र छेत्री, कर्सियांग के उपाध्यक्ष नीमा लामा, कालिम्पोंग के उपाध्यक्ष राजेन तमांग आज कोलकाता के लिए रवाना हुए. जीएनएलएफ महासचिव महेंद्र छेत्री ने बताया कि गोरखालैंड ही हमारी मुख्य मांग है. इधर, तृणूमल नेता राजेन मुखिया, जाप नेता अमर लामा भी कोलकाता गये हैं. जाप नेता अमर लामा को बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह हाईकोर्ट में किसी मुकदमे के लिए जा रहे हैं, बैठक में शामिल होने नहीं.
इधर,कल मंगलवार को कोलकाता में बंगाल सरकार द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए गोरामुमो की ओर से पांच सदस्यों का एक दल कोलकाता के लिए रवाना हो गया. सोमवार को यह जानकारी गोरामुमो के प्रवक्ता नीरज जिम्बा ने दी है. श्री जिम्बा ने टेलीफोन पर कहा कि 29 अगस्त की शाम बंगाल सरकार ने कोलकाता के नवान्न में पहाड़ के वर्तमान हालात को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलायी है. बैठक में पार्टी के पक्ष से केन्द्रीय महासचिव महेन्द्र छेत्री के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिदल आज कोलकाता के लिए रवाना हो गया.
इधर, गोजमुमो बैठक में भाग लेने के लिए अपने पांच सदस्यों के नामों की घोषणा पहले ही कर चुका है. हालांकि अखिल भारतीय गोर्खालीग ने बैठक में भाग नहीं लेने का फैसला लिया है. गोरखालीग के केन्द्रीय महासचिव प्रताप खाती ने कहा कि बंगाल सरकार अलग राज्य गोरखालैंड नहीं देगी, इसलिए बैठक में शामिल होने का कोई फायदा नहीं है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है.
जनता के कहने पर जाप जा रही है कोलकाता
मंगलवार कोलकाता में होने जा रहे राज्य सरकार के साथ वार्ता में जन आंदोलन पार्टी भाग लेगी. जाप सचिव नयन प्रधान ने कहा कि बैठक में शामि होने के लिए उनकी पांच सदस्यीय टोली कोलकाता जा रही है. उन्होंने कहा कि वार्ता के लिए निमंत्रण मिलने के बाद जनता से इस बारे में सुझाव मांगा गया था, जनता के सुझाव के तहत हमने वार्ता में शामिल होने का निर्णय लिया है. जाप की ओर से हर्क बहादुर क्षेत्री, अनमोल प्रसाद व अमर लामा, सिनकोना जन श्रमिक संगठन के अध्यक्ष आर सी गिरि, जाप महिला इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा कुमाई शामिल हैं. प्रधान ने साफ कहा कि बैठक में राज्य सरकार से बातचीत करने के लिए उनके पास कोई एजेंडा नहीं है. बैठक में हिस्सा लेकर सभी पक्षों की बातचीत सुनने के बाद अगला कदम उठाया जायेगा.