22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Aksar2Trailer: बोल्‍ड अंदाज में दिखीं जरीन खान, सस्पेंस और थ्रिल का तड़का…

बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान का एकबार फिर हॉट अंदाज सामने आया है. ‘अक्‍सर 2’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया. डायरेक्टर अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर संस्‍पेंस और थ्रिल से भरा है वहीं जरीन खान बोल्‍ड अंदाज में नजर आ रही हैं. ट्रेलर से साफ हैं कि फिल्‍म […]

बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान का एकबार फिर हॉट अंदाज सामने आया है. ‘अक्‍सर 2’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया. डायरेक्टर अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर संस्‍पेंस और थ्रिल से भरा है वहीं जरीन खान बोल्‍ड अंदाज में नजर आ रही हैं. ट्रेलर से साफ हैं कि फिल्‍म धोखे, जुनून और षड्यंत्र से भरी हुई है. फिल्‍म में टीवी एक्‍टर गौतम रोडे निगेटिव शेड्स में नजर आ रहे हैं. इनके अलावा फिल्‍म में अभिनव शुक्‍ला और क्रिकेटर श्री संत की भी झलक नजर आ रही है. श्री संत की ये डेब्‍यू फिल्‍म हैं.

राम रहीम विवाद के चलते पटियाला के एक होटल में फंसी #AliaBhatt

बता दें कि श्रीसंत इससे पहले पूजा भट्ट निर्देशित फिल्म ‘कैबरे’ में भी काम‌ किया था, लेकिन आर्थिक कारणों से फिल्‍म पूरी होने के बाद भी रिलीज नहीं हो पाई है. ‘अक्‍सर 2’ साल 2006 में आई फिल्‍म ‘अक्‍सर’ की सीक्‍वल है जिसमें इमरान हाशमी, डीनो मोरिया और उदिता गोस्‍वामी ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इसके डायरेक्‍टर भी अनंत महादेवन ही थे. इस फिल्‍म में जरीन खान के अभिनव शुक्‍ला और गौतम रोडे के साथ कई इंटीमेट सींस है. जरीन ने इससे पहले फिल्‍म ‘हेट स्‍टोरी 3’ में भी काफी बोल्‍ड अंदाज में नजर आई थीं.

बता दें कि जरीन ने सलमान खान की फिल्‍म ‘वीर’ से डेब्‍यू किया था. इस फिल्म से उन्‍होंने खूब वाहवाही लूटी थी. सलमान ने ही इस फिल्‍म में उन्‍हें ब्रेक दिया था. इसके बाद वे कई फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं. बता दें कि ‘अक्‍सर 2’ 6 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही है. देखें फिल्‍म का ट्रेलर…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें