जमशेदपुर. बिष्टुपुर कांट्रैक्टर एरिया स्थित विश्वजीत मणिमेला मैदान में पूर्व की तरह इस वर्ष भी इक्को फ्रेडली पंडाल के मॉडल का निर्माण किया जा रहा है. इस संबंध में पूजा कमेटी के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार मल ने बताया कि इस बार पूजा कमेटी 51वें दुर्गा महोत्सव में गांव के जीवंत दृश्य का मॉडल चटाई, सूप, बांस की लकड़ी जोड़कर बनायेगी.
नेचुरल लूक व बारिक बांस के लकड़ी के काम के लिए पश्चिम बंगाल के कारीगरों के साथ स्थानीय ओम टेंट को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. छह लाख रुपये के बजट गांव के दृश्य को जीवंत बनाने के लिए मॉडल के अंदर अौर बाहर प्राकृतिक वस्तुओं के साथ विद्युत लाइट की विशेष सजावट की जायेगी.
अरुण कुमार मल ने बताया कि देश में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम कमेटी करेगी. पूजा कमेटी पूर्व की भांति इस वर्ष भी महासप्तमी अौर महाष्टमी को नि:शुल्क भोग का वितरण करेगी, इसके अलावा महानवमी को श्रद्धालुओं को बैठाकर भोग खिलायेगी.
कमेटी एक नजर में
अध्यक्ष : जयंतो कुमार घोष
संयुक्त सचिव : समीरन मुखर्जी अौर विजय डे
कोषाध्यक्ष : अरुण मल बापी
सक्रिय सदस्य : वी नरसिंह राव, सांतनु घोष, गौतम प्रमाणिक, प्रशांत प्रमाणिक, बी नामन, राहुल दे, शांतनु घोष, सतवीर भािटया, सुजीत व चंदन प्रमाणिक, श्याम, पी मधूसुदन राव, बी रोहन, वासुदेव यादव, आशीष बोस, अजय कुमार डे
एक्जीक्यूटिव इंचार्ज : वीएस प्रकाश राव
कमेटी का नाम
आरडी भट्टा एंड सी एरिया दुर्गापूजा कमेटी, बिष्टुपुर
स्थापना
वर्ष 1967
इस साल 51वां दुर्गोत्सव