18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्पदंश से एक की मौत, एक गंभीर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव का रहनेवाला है मृतक आरा : सर्पदंश के कारण भोजपुर में अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है. बरसात के मौसम के कारण सांपों की संख्या बढ़ जाती है. ग्रामीण इलाकों में सांपों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिसके कारण काम कर रहे मजदूर व अन्य लोग […]

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव का रहनेवाला है मृतक

आरा : सर्पदंश के कारण भोजपुर में अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है. बरसात के मौसम के कारण सांपों की संख्या बढ़ जाती है. ग्रामीण इलाकों में सांपों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिसके कारण काम कर रहे मजदूर व अन्य लोग भी इसके शिकार हो जाते हैं. सोमवार को भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में मजदूरी कर रहे एक मजदूर को विषैले सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक जमीरा गांव निवासी देवनाथ राम का पुत्र हरेंद्र राम बताये जाते है.
वहीं दूसरी तरफ कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया गांव में सर्पदंश से दिनेश साह की हालत गंभीर बतायी जाती है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हरेंद्र राम अपने खेत में काम कर रहा था. इसी क्रम में विषैले सांप ने डस लिया. परिजन उसे लेकर इधर- उधर भटकने लगे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में सदर अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी. मृत घोषित करने के बाद परिजन उसके शव को लेकर चले गये. वहीं दिनेश साह का इलाज चल रहा है.
झाड़- फूंक के चक्कर में चली जाती हैं जानें : सांप के डसने के बाद लोगों में अंधविश्वास कूट- कूट कर भरा हुआ है. लोग इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक कराने के लिए लेकर चले जाते हैं, जिसके कारण मरीज की जान खतरे में पड़ जाती है. भोजपुर जिले में विशेष कर यह परंपरा जोरों पर है. यही कारण है कि लोगों की जान चली जाती है.
क्या कहते हैं सीएस
सदर अस्पताल में सांप डसने की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. लोग झाड़-फूंक करवाने के बजाय ससमय इलाज के लिए सदर अस्पताल आ जाये तो उनको बचाया जा सकता है.
डॉ रास बिहारी सिंह, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें