भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर सदर थाना क्षेत्र के थाथन गांव के समीप से शनिवार की देर रात अपराधियों द्वारा लूटी गयी ट्रेक्टर को सराय पुलिस ने गश्ती के दौरान पकड़ लिया. लेकिन ट्रेक्टर लेकर भाग रहे अपराधी मौके पर पुलिस को चकमा देते हुए भागने में सफल रहा.
घटना के संबंध में सराय पुलिस ने बताया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के रजासन गांव का ट्रेक्टर चालक गोबर अनलोड कर हाजीपुर की ओर वापस जा रहा था कि थाथन गांव के समीप एनएच-77 पर बोलेरो सवार अपराधियों ने ट्रेक्टर एवं चालक को अपने कब्जे में कर लिया. अपराधियों ने चालक का हाथ पैर बांधकर धरहारा गांव के समीप सड़क किनारे एक झड़ी में फेंक कर चलता बना. जबकि ट्रेक्टर लेकर भाग रहे अपराधी सराय बाजार के समीप गश्ती में रहे पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा.
संदेह होने पर पुलिस भाग रहे ट्रेक्टर का जब पीछा किया, तो अपराधी ट्रेक्टर छोड़कर भाग निकला, इधर सुबह होने पर झाड़ी में कराह रहे चालक की आवाज सुन कर स्थानीय लोगों ने उसका हाथ पैर खोला, तब चालक ने घटना की जानकारी सराय पुलिस के साथ-साथ अपने मालिक को भी घटना की पूरी जानकारी दी.