मोतिहारी : गहमा-गहमी के बीच सोमवार को मोतिहारी नगर परिषद की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों की बात सुनने के बाद नगर विधायक सह पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि शहर के हर गली-मुहल्लों में ब्लीचिंग का छिड़काव हो. सही प्रभावितों को सरकार द्वारा दी जा रही राहत का लाभ दिया जाये.
Advertisement
लाभ से सरकारी कर्मचारी व पेंशनधारी होंगे वंचित
मोतिहारी : गहमा-गहमी के बीच सोमवार को मोतिहारी नगर परिषद की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों की बात सुनने के बाद नगर विधायक सह पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि शहर के हर गली-मुहल्लों में ब्लीचिंग का छिड़काव हो. सही प्रभावितों को सरकार द्वारा दी जा रही राहत का लाभ दिया जाये. इस कार्य […]
इस कार्य में पारदर्शिता के लिए वार्ड सदस्य व शहरवासियों का सहयोग भी अपेक्षित है. सरकार कृत संकल्पित है की कोई भी पीड़ित लाभ से वंचित न हो. उन्होंने शहर में फाॅगिंग मशीन चलाने व नालों में दवा छिड़काव करने का निर्देश दिया, ताकि मच्छर का नया लार्वा पैदा न हो सकें. बैठक के दौरान कार्यपालक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि 38 में 27 वार्ड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिह्नित हुए हैं. वार्ड 27, 3, 11 व 37 के भी कुछ निचले इलाके प्रभावित हैं. रोड की स्थिति ठीक है. करीब 100 झोपड़ियां बाढ़ से टूट गयी है. विशेष रूप से मुहल्लों में मच्छररोधी कार्य के लिए फाॅगिंग मशीन से छिडकाव चल रहा है.
नालों के उपर छिड़काव के लिए पटना से चार मशीनें मंगायी गयी है. इससे दवा छिड़काव के बाद मच्छर का नया लार्वा नहीं बन पायेगा. लाभ के लिए नियमानुसार पीड़ितों की सूची वार्ड अनुश्रवण समिति से पास कराना अनिवार्य है. इस लाभ से सरकारी सेवक व पेंशन का लाभ लेने वाले वंचित होंगे. अगर कोई गलत शपथ देकर लाभ लेता है,
तो जांच में पकड़े जाने के बाद कार्रवाई की जा सकती है. बैठक में सदस्यों के अलावा सदस्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य रूप से नप सभापति अंजू कुमारी, उप सभापति रविभूषण श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद वीणा देवी, अमरेंद्र सिंह, संजीव सिंह, गुल्लू श्रीवास्तव, अभय शर्मा, राय रोहित शर्मा, प्रयाग सहनी सहित सभी वार्ड सदस्य व विभिन्न दलों के नगर अध्यक्षों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement