19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू इंडिया संकल्प समृद्धि कार्यक्रम में निशिकांत ने कहा

दुमका : गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने कहा है कि झारखंड में पांच नये डैम बनाये जायेंगे. यहां डैम बनवाने की इच्छा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाहिर की है, ताकि इस इलाके में कृषि योग्य भूमि को बढ़ावा मिल सके और किसानों को समृद्ध बनाया जा सके. यह बातें उन्होंने दुमका में केवीके […]

दुमका : गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने कहा है कि झारखंड में पांच नये डैम बनाये जायेंगे. यहां डैम बनवाने की इच्छा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाहिर की है, ताकि इस इलाके में कृषि योग्य भूमि को बढ़ावा मिल सके और किसानों को समृद्ध बनाया जा सके. यह बातें उन्होंने दुमका में केवीके द्वारा आयोजित न्यू इंडिया संकल्प से समृद्धि तक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही.

उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों को समृद्ध बनाने की योजना केंद्र सरकार ने बनायी है. इस अवधि में किसानों की आमदनी दोगुनी की जायेगी. श्री दूबे ने कहा कि फसल बीमा में दुमका ने रिकॉर्ड कायम किया है. 1.20 लाख के लक्ष्य के विरुद्ध 1.34 लाख किसानों का फसल बीमा यहां कराया गया है. इस क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत भी सिंचाई के साधन विकसित किए जायेंगे. इसका डीपीआर बनकर तैयार हो गया है.

तो रोक देते मसानजोर-मैथन का पानी : निशिकांत ने कहा कि उनका बस चलता तो वे मसानजोर, मैथन व पंचेत डैम से बंगाल को पानी रोक देते. हमारी जमीन पर डैम बना है, लेकिन लाभ बंगाल ले रहा है. यहां तक कि बिहार भी हमें पानी नहीं दे रहा है. चानन से पानी गोड्डा को मिलना है,
राज्य में बनेंगे पांच नये…
वहां पानी नहीं दिया जा रहा है. मयुराक्षी, दामोदर, सुवर्णरेखा जैसी नदियों से झारखंड के किसानों को जो लाभ मिलना था., वह नहीं मिल पा रहा है. कालीपहाड़ी, कालीपुर व जमुनिया में भी डैम प्रस्तावित है. इस तरह का डैम बनाने का प्रयास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ मामलों को लेकर वे उच्च न्यायालय भी गये हैं. मसानजोर डैम का फैसला जल्द ही हो जायेगा, ऐसी उम्मीद है.
किसी दिन दाऊद से भी समझौता कर लेंगे बाबूलाल व हेमंत
निशिकांत ने पटना में लालू प्रसाद की रैली में झारखंड से बाबूलाल मरांडी व हेमंत सोरेन के पहुंचने को राजनीति का दुर्भाग्य बताया है. कहा कि जिस व्यक्ति ने यह कहा था कि उनकी लाश पर झारखंड बनेगा, उनसे हाथ मिलाने बाबूलाल-हेमंत गये. श्री दूबे ने कहा कि बाबूलाल का कोई अस्तित्व अब बचा नहीं है, लेकिन हेमंत सोरेन विपक्ष के नेता हैं. पूर्व में सीएम भी रहे हैं. उनका परिवार खुद को झारखंड आंदोलन का अग्रणी मानता रहा है. ऐसे में उन्हें डूब मरना चाहिए. किसी दिन ये लोग दाऊद से भी हाथ मिला लेंगे.
डोभा से कितना फायदा व नुकसान बतायेगी सीएजी की रिपोर्ट
गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने राज्य में बड़े पैमाने पर हुए डोभा निर्माण पर सवाल उठाया है. कहा है कि इस योजना से कितना लाभ या कितना नुकसान हुआ है, यह तो आनेवाले दिनों में सीएजी की ऑडिट रिपोर्ट ही बतायेगी. उन्होंने कहा कि पहले सुधीर कुमार यहां डीसी हुआ करते थे, तो उन्होंने सिंचाई कूप बनवाया था.
आज भी उनके द्वारा बनवाये गये सिंचाई कूप किसानों को पटवन का लाभ दे रहा है. उन्हीं कूपों का लाभ लेकर जरमुंडी-सरैयाहाट के किसान बड़े पैमाने पर सब्जी का उत्पादन कर रहे हैं. कहा कि अभी भी बढ़ियां सिंचाई कूप बनवाने की जरुरत है. डोभा निर्माण पर सीएजी से ऑडिट कराये जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह सवाल उन्होंने बतौर पीएसी सदस्य के रूप में किया है. मामला राज्य व केंद्र सरकार दोनों के संज्ञान में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें