चक्रधरपुर : छेड़खानी से पीड़ित एक युवती ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सकलदेव राम को गुमनाम पत्र लिख कर आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है. पत्र में लिखा गया कि वह रेलवे स्टेशन से घर जा रही थी. इस दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म में फल विक्रेता दुर्गा नामक युवक ने रेलवे केबिन के पास सुनसान जगह में उसके साथ छेड़खानी की.
साथ ही उसे पकड़ कर अश्लील हरकत करने का प्रयास किया. किसी तरह उसके चंगुल से भाग कर फरार हुई. पत्र में युवती ने कहा कि परिवार वालों को इस घटना की जानकारी नहीं दी. इस संबंध में डीएसपी श्री राम ने बताया कि युवती द्वारा दिये गये पत्र में छेड़खानी का आरोपी झुमका मुहल्ला निवासी दुर्गा नामक युवक था. रेलवे स्टेशन अनुसंधान करने पहुंचे तो पता चला कि दुर्गा मोबाइल चोरी के आरोप में जीआरपी थाना में है. वह रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म में फल बिक्री करता है. उन्होंने कहा कि घटना में क्या सच्चाई है, यह जांच का विषय है.
लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करें
मनोहरपुर. संत अगस्तीन दिवस का समापन समारोह, विधायक ने कहा