आदित्यपुर : सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आदित्यपुर बस्ती रोड नं ए निवासी हाबु सोरेन ने अपनी पत्नी देवला सोरेन 55) की हत्या कर खुद थाना पहुंच गया. वह नशे की हालत में था. पुलिस जब उसके खपड़ैल के घर में पहुंची तो देखा कि मृतका अंदर के कमरे में फर्श पर चित्त पड़ी थी.
उसके सिर के पीछे से वह नाक से खून बह रहा था. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. घटना के कुछ देर बाद मृतका के दो बेटे घर पहुंचे. उन लोगों ने घटना के संबंध में कुछ बताने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वे घटना के समय डियूटी में थे. बस्ती में पुलिस के पहुंचते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी.