जयपुर : राजस्थान के माडलगढ़ (भीलवाड़ा) से भारतीय जनता पार्टी विधायक कीर्ति कुमारी का सोमवार को तड़के यहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. वह स्वाइन फ्लू से पीड़ित थीं. कीर्ति कुमारी के पार्थिव शरीर का शाम को बिजौलिया (भीलवाड़ा) में अंतिम संस्कार कर दिया गया. वे 50 वर्ष की थीं.
भाजपा प्रवक्ता आनंद कुमार ने बताया कि कीर्ति कुमारी का सवाई मान सिंह अस्पताल में उपचार चल रहा था. उन्हें रविवारको निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां सोमवार को तड़के उनका निधन हो गया. कीर्ति कुमारी की अंत्येष्टि से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, राजे मंत्रिमंडल के सदस्य, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्रंद्वाजलि दी.
इधर, अस्पताल सूत्रों ने बताया कि विधायक कीर्ति कुमारी स्वाइन फ्लू से पीड़ित थीं. उनको नाजुक हालत में रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजस्थान की मुख्यमंत्री राजे, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सरकारी मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष परनामी ने कीर्ति कुमारी के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा अपने क्षेत्र के विकास एवं समस्याओं के उन्मूलन के लिए प्रयत्नशील रहीं.