Advertisement
सरना और सनातन समाज एक दूसरे के बिना अधूरे
आयोजन. आनंदपुर में करम पूर्व संध्या महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री, बोले मनोहरपुर/आनंदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कहा कि सरना और सनातन समाज एक दूसरे के बिना अधूरे हैं, जो लोग दोनों में विभेद करना चाहते हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने आनंदपुर हाइस्कूल मैदान में कुडुख सरना जागरण मंच […]
आयोजन. आनंदपुर में करम पूर्व संध्या महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री, बोले
मनोहरपुर/आनंदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को कहा कि सरना और सनातन समाज एक दूसरे के बिना अधूरे हैं, जो लोग दोनों में विभेद करना चाहते हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है.
उन्होंने आनंदपुर हाइस्कूल मैदान में कुडुख सरना जागरण मंच की ओर से आयोजित करमा पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए समाज से संस्कृति और परंपराओं की रक्षा करने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि करमा पर्व हमें अच्छे काम करने का संदेश देता है. अच्छे काम कर हम अपने जीवन को सुखमय बनायें. हम अपने साथ अपने गांव, राज्य व देश को भी अच्छा बनाने का संकल्प लें. करमा प्रकृति की ताकत है. प्रकृति की पूजा ही जनजातीय समाज की पूजा है. सनातन और सरना समाज एक हैं. कुछ लोग सरना समाज और सनातन समाज में विभेद करना चाहते हैं. जबकि सनातन समाज सरना समाज के बिना अधूरा है.
सनातन समाज की पूजा पद्धति में तो प्रकृति के बिना भगवान भी अधूरे हैं. अपने संबोधन में दास ने भगवान की पूजा में पेड़-पौधों, घास-पत्तों के उपयोग का उल्लेख करते हुए कहा: हमें सावधान रहने की आवश्यकता है. अपनी विरासत, संस्कृति व परंपरा को बचाने की आवश्यकता है. हम सबों पर, खास कर भारत के युवाओं पर अपनी सभ्यता व संस्कृति को बचाने की जिम्मेवारी है. मुख्यमंत्री ने बिरसा मुंडा और कार्तिक उरांव का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार उन दोनों ने संस्कृति को बचाने की लड़ाई लड़ी, उनके वंशज होने के नाते हमें भी अपनी संस्कृति की रक्षा करनी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बहुत छोटी होती है जबकि समाज में ताकत होती है, इसलिए समाज ही संस्कृति की रक्षा कर सकता है.
दास ने बताया कि आगामी बजट में सभी जनजाति क्षेत्र में अखड़ा निर्माण हेतु प्रावधान किया जायेगा जहां समाज के लोग पर्व त्योहार के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर सकें. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक व सांसद की मांग पर जनजातीय क्षेत्र मे अखड़ा बनेगा, जिससे समाज की संस्कृति की रक्षा होगी.
कार्यक्रम को मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी एवं सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने भी संबोधित किया. गिलुवा ने कहा कि कुडुख हो आदिवासी समाज के लोग प्रकृति की पूजा करते हैं और हमारी भाषा और संस्कृति ही हमारी पहचान है. उन्होंने आह्वान किया समाज के सभी लोगों को संस्कृति को बचाने के प्रति गंभीर होने की आवश्यकता है. इससे पूर्व अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. समाज के लोगों ने पगड़ी पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया.
महोत्सव में गुरैत, बेड़ाकुंदेदा आदि गांवों की टीमों द्वारा पारंपरिक करम नृत्य और गान प्रस्तुत किये गये. पारंपरिक वेशभूषा और वादयंत्रों से सुसज्जित महिला-पुरुष लोक कलाकारों ने समां बांध दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement