करमटोली व शांतिनगर ने धार्मिक नृत्य तथा दाउदनगर, नदीटोली, प्रभात नगर ने झांकी प्रस्तुत किया. इसके अलावा रश्मिनगर, उत्तरी डुंबरटोली, दुंदुरिया, तर्री आनंद नगर, सरनाटोली, बिरसा नगर, दक्षिणी डुंबरटोली, तेलगांव, बरिसा आदि के लोगों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इससे पूर्व अतिथियों ने विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलन व संत मोनिका की तस्वीर पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर मुख्य अतिथि बिशप पौल लकड़ा ने काथलिक सभा और महिला संघ के लगातार उन्नति की शुभकामना देते हुए संगठित होकर कलीसिया को मजबूत करने की अपील की. बिशप ने कहा कि हर बाधाओं से जूझ कर आगे बढ़ने वाले सफल होते हैं.
आप लोगों के समक्ष भी कई प्रकार की बाधाएं आयेंगी. लेकिन सभी बाधाओं को पार कर कलीसिया को सेवा दें. महिला काथलिक संघ की संचालिका सिस्टर मेरी डांग ने कहा कि महिला काथलिक संघ कलीसिया की सेवा के लिए बना है.