10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंडिका स्थान में स्थिति नियंत्रण में, तनाव बरकरार

घटना के बाद से पुलिस कर रही कैंप मुंगेर : छेड़खानी विवाद में शनिवार को चंडिका स्थान मुहल्ले में हुए पथराव, गोलीबारी व लूटपाट के बाद रविवार को स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. लेकिन दोनों पक्षों में तनाव अब भी व्याप्त है. पुन: कोई विवाद न हो इसके लिए क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील […]

घटना के बाद से पुलिस कर रही कैंप
मुंगेर : छेड़खानी विवाद में शनिवार को चंडिका स्थान मुहल्ले में हुए पथराव, गोलीबारी व लूटपाट के बाद रविवार को स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
लेकिन दोनों पक्षों में तनाव अब भी व्याप्त है. पुन: कोई विवाद न हो इसके लिए क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील चौक-चौराहों पर पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस ने इस मामले में अब तक दोनों पक्षों के 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. विवाद को लेकर जहां दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं पुलिस पर हमला करने के मामले में मौके पर उपस्थित दंडाधिकारी सदर अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव के बयान पर 44 उपद्रवियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है.
क्या था मामला : विदित हो कि छेड़खानी से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को निषाद टोला, चंडीस्थान में जम कर उत्पात मचाया था. दोनों पक्षों की ओर से पथराव व मारपीट हुई. जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गये. जबकि आधे दर्जन कठरा की गुमटी व नाव को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.
जबकि तीन घरों में लूट-पाट की घटना को भी अंजाम दिया गया. भीड़ को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर भी आक्रोशित भीड़ ने हमला बोल दिया. जवानों पर मिर्ची पाउडर से हमला कर पथराव किया गया. जिसमें एक दर्जन से अधिक पुलिस जवान घायल हो गये थे. जबकि भीड़ द्वारा कई चक्र गोलियां चलायी गयी और बम विस्फोट किया गया. पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जहां बल प्रयोग किया गया, वहीं आठ चक्र टीयर गैस भी छोड़ा गया. पांच घंटे तक पूरा चंडीस्थान इलाका रणक्षेत्र बना रहा.
तनाव व्याप्त, पुलिस कर रही कैंप : घटना के बाद दोनों गांवों के बीच अब भी तनाव व्याप्त है. एहतियात के तौर पर पुलिस द्वारा दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को विभिन्न संवेदनशील चौक-चौराहों पर तैनात किया गया है. साथ ही निषाद टोला, टीकारामपुर में भी पुलिस कैंप कर रही है. वहीं पैदल व वाहनों से लगातार गश्ती की जा रही है. रविवार को स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रही.
कहते हैं एसपी
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि स्थिति पुरी तरह से नियंत्रण में है और पुलिस कैंप कर रही है. दोनों पक्षों की ओर से जहां अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, वहीं मजिस्ट्रेट द्वारा भी पुलिस बल पर हमला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अब तक 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज
टीकारामपुर निवासी योगेंद्र मंडल द्वारा कोतवाली थाना में 8 नामजद एवं 10-15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जिसमें कहा गया है कि निषाद टोला चंडीस्थान निवासी शिवा सहनी, आकश सहनी, संजय सहनी, विक्की सहनी, अमित ठाकुर, बबलू सहनी, बादल सहनी, छोटू सहनी एवं अन्य अज्ञात लोगों ने घेर कर उसके साथ मारपीट की.
उसे बचाने आये लोगों के साथ भी मारपीट की और गोलीबारी की. जिसमें मेरे अलावा कई लोग घायल हो गये. दूसरी प्राथमिकी निषाद टोला चंडीस्थान निवासी सुखिया देवी ने दर्ज करायी. जिसमें उसने 20 नामजद एवं 40-50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. उसने कहा कि इन लोगों ने मिल कर मेरे घर में लूटपाट, मारपीट, गोलीबारी एवं दंगा-फसाद किया. इधर तीसरी प्राथमिकी मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव ने कोतवाली थाना में दर्ज कराया है. जिसमें उपद्रवियों को चिह्नित कर 44 लोगों को नामजद एवं 150 लोगो को अज्ञात अभियुक्त बनाया है. उसने अभियुक्तों पर पुलिस बल पर मिर्ची पाउडर से हमला, पथराव व गोलीबारी कर माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया है.
मामले में 10 लोगों को भेजा गया जेल
पथराव, गोलीबारी व उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चला कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया. ये 10 लोग पुलिस एवं एक दूसरे पर किये गये प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त हैं. गिरफ्तार होने वालों में निषाद टोला चंडीस्थान निवासी आकाश सहनी, बबलू कुमार एवं टीकारापुर चंडी स्थान मुहल्ले के आकाशदीप, जितेंद्र कुमार, विजय ठाकुर, श्यामदेव कुमार, सूरज महतो, विसो महतो, पांडव कुमार व रामप्रवेश शामिल हैं. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में रविवार को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें