21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरिमा व नूपुर ने दर्ज की आसान जीत

खगड़िया : शहर के राजेंद्र चौक स्थित अवध काम्प्लेक्स के प्रांगण में रविवार को 43वीं बिहार राज्य जूनियर अंडर 19 बालक बालिका शतरंज प्रतियोगिता शुरू हुआ. प्रतियोगिता में बिहार के 13 जिलों से आये 104 खिलाड़ियों के बीच चार दिवसीय प्रतियोगिता होगी. इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय जूनियर अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता में […]

खगड़िया : शहर के राजेंद्र चौक स्थित अवध काम्प्लेक्स के प्रांगण में रविवार को 43वीं बिहार राज्य जूनियर अंडर 19 बालक बालिका शतरंज प्रतियोगिता शुरू हुआ. प्रतियोगिता में बिहार के 13 जिलों से आये 104 खिलाड़ियों के बीच चार दिवसीय प्रतियोगिता होगी. इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय जूनियर अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में 24 फिडे रेटेड खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
मालूम हो कि इस प्रतयोगिता से 6-6 बालक बालिकाओं का चयन होना है, जो बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिला शतरंज संघ के प्रथम अध्यक्ष स्व. अवधेश सिंह की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की शुरुआत एक मिनट का मौन रख खिलाड़ियों ने किया गया.
प्रथम चक्र में सभी वरीय खिलाड़ियों ने अपनी आसान जीत दर्ज कर सोमवार सुबह से आरम्भ होने वाले तीन चक्रों में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है. हिमांशु हर्ष, शिवम वर्मा, विवेक शर्मा, भुपनाथ, मोहित कुमार सोनी, सौम्य श्रीवास्तव,अमन कुमार अमन कुमार,अस्मित कुमार,देवराज और और रुपेश बी.
रामचंद्र बालक वर्ग में तथा बालिका वर्ग में गरिमा गौरव, उषा आर्य, नुपुर आनंद, रश्मि प्रिय, व्हावया वर्मा और मरियम फातिमा ने आसान जीत दर्ज की. इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विजय कुमार सिंह और ऑल बिहार शतरंज संघ के सचिव अरविन्द कुमार सिन्हा ने शतरंज खेल कर किया. इस अवसर पर नशा मुक्त भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत, गौतम गुप्ता. संजय कुमार गुप्ता, नवीन गोयनका, साकेत जालान, प्रदुम्न कुमार सिंह, संतोष सिंह, अमरजीत सिंह, उदय शंकर, मदन मोहन सिंह, अजीत सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें