Advertisement
दुकानदार समेत तीन को मारी गोली, घायल
बासोपट्टी (मधुबनी) : बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया गांव में रविवार की देर शाम 10 की संख्या में आये अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी जीवन साह की दुकान पर आकर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल ही गये हैं. जानकारी के अनुसार, अपराधी दुकान पर आकर चावल का भाव पूछ रहे […]
बासोपट्टी (मधुबनी) : बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया गांव में रविवार की देर शाम 10 की संख्या में आये अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी जीवन साह की दुकान पर आकर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल ही गये हैं.
जानकारी के अनुसार, अपराधी दुकान पर आकर चावल का भाव पूछ रहे थे. इसके बाद अचानक अपराधियों ने दुकानदार पर गोली चला दी, जिसमें जीवन साह, मनोज साह व विनोद कुमार को गोली लग गयी. अपराधी रिवाल्वर से फायरिंग कर रहे थे. फायरिंग की आवाज सुन के बाजार में भगदड़ मच गयी. घटना में एक अन्य भी घायल हो गया. घायलों को स्थानीय लोगो ने पीएचसी में भरती कराया, जहां से सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
घटना की जानकारी तत्काल ही थाना पुलिस को भी दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी है. थाना प्रभारी संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि अपराधियों की पहचान हो गयी है जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.इधर, घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश व्याप्त है. इस दौरान जीवन साह की दुकान से गल्ले में रखे चार लाख रुपये दुकानदार समेत तीन
भी अपराधियों ने लूट लिये हैं. इधर थाना पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को जब्त कर उसमें सवार लोगों से पूछताछ की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement