घटना की जानकारी परिजनों को शाम को हुई जब सीताराम महतो ने फोन कर दो लाख रुपये फिरौती की मांग की. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तीन दिनों तक काफी मशक्कत के बाद बच्चे को सकुशल बरामद करने के साथ-साथ अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया.सीताराम महतो संजीव के घर पर जाकर उसके पिताजी बुला रहे है कि बात कह घर से निकाला. फिर साइकिल पर बैठा कर उसे जैतपुर ओपी के दूबियाही गांव में ले जाकर अपने एक रिश्तेदार विधवा महिला आशा देवी के घर पर रख दिया.
Advertisement
भांजे काे अगवा कर फिरौती मांगनेवाला मामा धराया
मुजफ्फरपुर : कांटी थाना के कपरपुरा गांव से रिश्ते के भांजे संजीव कुमार(10 वर्ष) का अपहरण कर दो लाख की फिरौती मांगने वाले कलयुगी मामा सीताराम महतो को कांटी पुलिस ने मीनापुर थाने के खराड़ मठ से गिरफ्तार कर लिया है. अपहृत बच्चे को जैतपुर ओपी के दूबीयाही गांव से बरामद कर लिया है. पुलिस […]
मुजफ्फरपुर : कांटी थाना के कपरपुरा गांव से रिश्ते के भांजे संजीव कुमार(10 वर्ष) का अपहरण कर दो लाख की फिरौती मांगने वाले कलयुगी मामा सीताराम महतो को कांटी पुलिस ने मीनापुर थाने के खराड़ मठ से गिरफ्तार कर लिया है. अपहृत बच्चे को जैतपुर ओपी के दूबीयाही गांव से बरामद कर लिया है. पुलिस सीताराम महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साेमवार को उसे जेल भेजा जायेगा.
अपहरण कांड का खुलासा करते हुए रविवार को एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि बीते 23 अगस्त को कांटी थाने के कपरपुरा निवासी केला व्यवसायी परशुराम महतो के दस वर्षीय पुत्र संजीव कुमार का घर से उसके रिश्ते के मामा ने उस समय अपहरण कर लिया जब उसके मां- बाप केला बेचने बाजार गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement