नरकटियागंज. बाढ़ की समस्याओं से युवा रालोसपा जिला पदाधिकारी को अवगत करायेगा. इस संबंध में रविवार को युवा रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक किया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष सागर श्रीवास्तव ने बताया कि बाढ पीडि़तों के बीच में राहत सामग्री का वितरण नहीं हो रहा है.
प्रखंड के कई ऐसे गांव है जहां अभी तक कोई पदाधिकारी नहीं गए है. उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेश के बावजूद भी सही ढंग से बिलिचिंग पाउडर का छिडकाव नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में युवा रालोसपा के कार्यकर्ता जिला पदाधिकारी से मिलकर समस्याओं से अवगत करायेंगे. मौके पर दिलशाद अहमद, राजेश गुप्ता, करण कुमार, राकेश चौबे, राधव कुमार गुप्ता, सुभाष कुमार, मिथलेश कुमार आदि मौजूद रहे.