Advertisement
भूली पुलिस ने महिला से कहा मनचले को पकड़ कर लाइए
भूली. भूली ओपी क्षेत्र में मनचलों के आतंक से स्कूली छात्राओं का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है. भूली ई ब्लॉक सेक्टर 3 की एक 10 साल की छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर स्कूल जाना तो दूर, घर से निकलना तक बंद कर दिया है. वहीं की एक आैर छात्रा छेड़खानी से तंग आ […]
भूली. भूली ओपी क्षेत्र में मनचलों के आतंक से स्कूली छात्राओं का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है. भूली ई ब्लॉक सेक्टर 3 की एक 10 साल की छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर स्कूल जाना तो दूर, घर से निकलना तक बंद कर दिया है. वहीं की एक आैर छात्रा छेड़खानी से तंग आ पढ़ाई छोड़ने का मन बना रही है. पहले मामले में छात्रा की मां द्वारा आेपी में शिकायत करने के 24 घंटे बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया है़ आरोपित खुलेआम घूम रहा है. आरोपी महेश पासवान, पिता अर्जुन पासवान भूली ई ब्लॉक सेक्टर 2 के लोग महिला पर केस नहीं करने का दबाव बना रहे हैं. हालांकि पीड़िता के परिजन अब एसएसपी से गुहार लगाने की बात कह रहे हैं.
पीड़िता की मां को यह मिला जवाब: शिकायत के 24 घंटे बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित छात्रा की मां रविवार को शिकायत पत्र की रिसीविंग और केस की जानकारी लेने भूली ओपी पहुंची. उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपित खुलेआम घूम रहा है. इस पर ओपी में मौजूद एएसआइ ने कहा कि आप उसे पकड़ कर थाना ले आइए. यह सुन महिला सन्न रह गयी. बताया कि भला वह उसे कैसे पकड़ सकती है. यही करना होता तो थाना क्यों आती.
साथ खाते-पीते हैं टाइगर जवान: पीड़ित छात्रा की मां ने स्थानीय टाइगर मोबाइल पुलिस की गतिविधियों पर आक्रोश जताते हुए कहा कि भूली में टाइगर जवान पेट्रोलिंग में अक्सर मनचलों के साथ खाते-पीते हैं. ऐसे में अपराधियों के मन में पुलिस का डर नहीं होता.
इस कुव्यवस्था में कैसे पढ़ेंगी बेटियां
पीड़िता की मां ने भूली ओपी की कार्यशैली के साथ-साथ भारत सरकार के स्लोगन ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर ऐसी कुव्यवस्था होगी तो कैसे कोई अपने बेटी को पढ़ने भेजेगा.
भूली ओपी को शिकायत मिली है. जल्द ही आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
मनोज रतन चोथे, एसएसपी, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement