11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने जा रहे जोसेफ मुंडा

जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा के पूर्व कांग्रेस विधायक जोसेफ मुंडा तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. इस खबर से जलपाईगुड़ी जिले की राजनीति में हलचल बढ़ गयी है. जोसेफ मुंडा रविवार को कांग्रेस के मेटेली ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल मन्नान और माल नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड के पार्षद समेत कुल पांच कांग्रेस […]

जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा के पूर्व कांग्रेस विधायक जोसेफ मुंडा तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. इस खबर से जलपाईगुड़ी जिले की राजनीति में हलचल बढ़ गयी है. जोसेफ मुंडा रविवार को कांग्रेस के मेटेली ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल मन्नान और माल नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड के पार्षद समेत कुल पांच कांग्रेस नेताओं लेकर कोलकाता रवाना हो गये.
कोलकाता जाने से पहले डुआर्स के चालसा में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जोसेफ ने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान स्थिति बेहद खराब है. अपने क्षेत्र के विकास के लिए ही वह तृणमूल में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ कांग्रेस के कई नेता व नगरपालिका के पार्षद भी तृणमूल में शामिल होने के लिए कोलकाता में तृणमूल सुप्रीमो से मिलने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो के साथ मुलाकात कर ही वह तृणमूल में शामिल होने के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहेंगे.

वहीं जिला तृणमूल के कार्यकारी अध्यक्ष तथा जलपाईगुड़ी के तृणमूल सांसद विजयचंद्र बर्मन ने बताया कि जोसेफ के तृणमूल में शामिल होने के बारे में आधिकारिक रूप से उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जिला तृणमूल के पूर्व अध्यक्ष चंदन भौमिक ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान ही जोसेफ तृणमूल में शामिल होने की जद्दोजहद कर रहे थे. यह वही जोसेफ हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री की चालसा यात्रा के दौरान उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. तृणमूल की राज्य कोर कमेटी के सदस्य तथा पूर्व जिलाध्यक्ष किशन कल्याणी ने साफ बताया कि जोसेफ के तृणमूल में शामिल होने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने कोलकाता से फोन पर बताया कि जोसेफ के उनकी पार्टी में शामिल होने के बारे में उनके पास कोई लिखित आवेदन नहीं आया है. इसलिए पार्टी की जिला कमेटी में इस विषय पर चर्चा करने का सवाल ही पैदा नहीं होता. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि जोसेफ के तृणमूल में शामिल होने की चर्चा उनके कान तक भी पहुंची है.
राजनीतिक जगत में चर्चा के अनुसार, गत विधानसभा चुनाव के पहले जोसेफ मुंडा ने मंत्री गौतम देव व मुकुल राय के साथ गुप्त समझौता किया था. तृणमूल के साथ जोसेफ अपने संबंध प्रगाढ़ करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र से पिछले वर्ष कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जोसेफ तृणमूल से ही पराजित हुए थे. चर्चा है कि अगर जोसेफ तृणमूल में आते हैं तो उन्हें अच्छा पद मिलेगा. उनके साथ ब्लॉक स्तर के कई कांग्रेस नेताओं व पार्षदों को भी तृणमूल में अच्छा पद मिलेगा. हालांकि इससे तृणमूल के ब्लॉक व निचले स्तर के कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें