बैकुंठपुर (गोपालगंज) : प्रखंड क्षेत्र में अधिकतर लो-लैंड में बसे हुए दो लाख से अधिक की आबादी बाढ़पीड़ित हैं, जहां प्रशासनिक स्तर पर बचाव के साथ राहत कार्य चलाया जा रहा है.
वैसे प्रखंड की 10 पंचायतों में रविवार को बाढ़ के पानी में एक फुट तक बढ़ोतरी होने की सूचना है. अजबीनगर हकाम खैराआजम, रेवतीथ, सिरसा-मानपुर, धर्मबारी, चमनपुरा, दिघवा दुबौली दक्षिण, कतालपुर व जगदीशपुर आदि पंचायतों में भी बाढ़ का पानी लोगों के घरों में तबाही मचा रखा है.
इन पंचायतों के एनएच -101 सहित दर्जन भर मुख्य सड़कों पर एक से दो फुट पानी बह रहा है. ग्रामीणों का सड़क संपर्क पूरी तरह प्रखंड या फिर जिला मुख्यालय से भंग है. कई गांवों में एक से दो फुट पानी है, जिसे प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ग्रस्त नहीं मान रहे हैं.