19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस ने दो साल से अधिक जुर्माना बीते सात महीने में वसूला

रांची : ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक नियम के संबंध में जानकारी देती रहती है़ फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिस कारण ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से हर चौक-चौराहे पर जुर्माने की वसूली की जाती है़ आलम यह है कि ट्रैफिक पुलिस ने जितना दो वर्षों […]

रांची : ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक नियम के संबंध में जानकारी देती रहती है़ फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिस कारण ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से हर चौक-चौराहे पर जुर्माने की वसूली की जाती है़ आलम यह है कि ट्रैफिक पुलिस ने जितना दो वर्षों (2015 व 2016 ) में जुर्माना वसूला, उससे अधिक जुर्माना बीते सात महीने में वसूल लिया गया है़.

वर्ष 2015 में एक करोड़ 62 लाख 98 हजार रुपये और वर्ष 2016 में एक करोड़ पचहत्तर लाख सात हजार रुपये जुर्माने की वसूली की गयी थी़ वहीं, वर्ष 2017 के बीते सात महीने में एक करोड़ 79 लाख 86 हजार रुपये की वसूली हो गयी़ वर्ष 2017 के मार्च माह में 34 लाख 87 हजार व अप्रैल में 38 लाख तीन हजार रुपये की वसूली की गयी़ इस प्रकार देखा जाये, तो दोनों साल से अधिक सात माह में जुर्माने की वसूली की गयी है़ इसमें सबसे अधिक जुर्माना बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले से वसूला गया है़
ट्रैफिक पुलिस लोगाें को जागरूक करने का प्रयास कर रही है़ ट्रैफिक नियम तोड़नेवाले से जुर्माना वसूला जाता है. हालांकि 90 प्रतिशत लोग सुधर गये हैं. अब तो कार में बैठे लोग सीट बेल्ट भी लगाने लगे हैं.
संजय कुमार सिंह, ट्रैफिक एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें