कोडरमा : जेएनयू के भूतपूर्व छात्र नेता कन्हैया ने कोडरमा में रेल मंत्री सुरेश प्रभु परचुटकी ली. कहा कि प्रभु की माया है. न ट्रेन समय पर रहती है, न पटरी पर. एक आदमी ने बताया मोदी जी ने जब से स्वच्छता व शौचालय बनाओ अभियान चलाया है, रेलवे को समय पर पटरी टूट जाने की सूचना ही नहीं मिलती. रेल मंत्री स्टेशन बेचने में लग गये हैं.’
कन्हैया ने आगे कहा कि सरकार खास समुदाय को डरा कर रखना चाह रही है. गाय, लव जिहाद, तीन तलाक ऐसे मुद्दे हैं, जिसे आगे किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम
टकराव नहीं, शांति चाहते हैं. आज हर घटना में सेना का इस्तेमाल हो रहा है. पुलिस, मीडिया, सेना सभी संस्थाओं का राजनीतिकरण हो रहा है.
छात्र नेता ने आगे कहा कि सरकार हिंसा पर ध्यान दिला कर संसाधन बेचना चाहती है. संविधान को बदलना चाहती है. ऐसे में हम संघर्ष करेंगे, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे. आज अच्छे लोगों को बाहर निकलने की जरूरत है, बुरे लोग ज्यादा बोल रहे हैं, तो अच्छे लोग आगे नहीं आयेंगे, तो परेशानी होगी.