पटना : बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के खिलाफ आयोजित राजद सुप्रीमो लालू यादव की महारैली देश बचाओ, भाजपा भगाओ सोशल मीडिया पर अचानक ट्रोल होने लगी. इतना ही नहीं रैली की तस्वीर को ट्वीट करने के बाद लालू यादव सोशल मीडिया पर बुरी तरह घिर गये. लालू यादव ने अपने एकाउंट पर गांधी मैदान में जुटी भीड़ की एक तस्वीर पोस्ट की और दावा किया कि मैदान पूरी तरह लोगों से पट चुका है. उनका कहना था कि उनके बुलावे पर बिहार से पच्चीस से तीस लाख लोग पटना पहुंचे हैं. जैसे ही सोशल मीडिया पर इस बात पर लोगों की नजर पड़ी, उनके मन में सवाल उठा कि जब गांधी मैदान की क्षमता ही लगभग छह लाख लोगों की है, तो फिर वहां तीस लाख लोग कैसे पहुंच गये.
No "Face" will stand in front of Lalu's "Base". Come & Count as much as u can in Gandhi Maidan, Patna #DeshBachao pic.twitter.com/sXoAcpwNKw
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 27, 2017
RJD's Patna rally: Picture taken from same point where Lalu Prasad Yadav's purported picture was taken; crowd sizes are different. pic.twitter.com/3QuEsBlQua
— ANI (@ANI) August 27, 2017
न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी गांधी मैदान के एक फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा कि यह तस्वीर भी उसी ऐंगल से खींचा गया है, जिस ऐंगल से लालू की तस्वी है, लेकिन भीड़ में काफी फर्क है. ट्वीटर पर तस्वीर पोस्ट करते ही लालू यादव पूरी तरह घिर गये. आप के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने भी जवाबी ट्वीट किया. वहीं गांधी मैदान में 25 लाख की भीड़ जुटने के दावे पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी सवाल उठाया और कहा कि लालू ने 25 लाख का दावा किया था. गरीब रैला का दसांश भीड़ भी नहीं जुट पायी है. गांधी मैदान आधा भी नहीं भर पाया है. गरीब रैला के नाम से लालू ने इसी मैदान पर जो 90 के दशक में रैली की थी, वह रैली भीड़ के हिसाब से एक रिकार्ड मानी जाती है.
#WATCH: Visuals from RJD's 'BJP bhagao, Desh bachao' rally in Patna today. pic.twitter.com/HWRmGvWdu6
— ANI (@ANI) August 27, 2017
सुशील मोदी ने रैली में भाग लेने आये नेताओं पर तंज कसा और कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को छोड़ दें, तो सभी लोग पूर्व हो चुके हैं और पूर्व ही बने रहेंगे. सुशील मोदी ने विपक्षी एकता पर कटाक्ष किया और कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मायावती और अरविंद केजरीवाल के साथ लेफ्ट वाले कहां हैं. यह सभी नेता इस रैली से दूर ही रहे हैं. फोटो पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं. खुद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इस फोटो को अपने एकाउंट पर पोस्ट किया. कई यूजर्स ने इस फोटो पर सवाल उठाये हैं और इसे फर्जी बताया है. लोगों को कहना है कि इसे फोटो शॉप से तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें-
पटना : लालू की रैली में यूपी से आये मेहमानों का स्वागत करते केंद्रीय मंत्री के बेटे की तस्वीर वायरल